राजसमन्द
राजसमंद अपडेट : जन जागरण के साथ केंद्र का स्वच्छ भारत कार्यक्रम में पसुन्द विद्यालय में दिलाई स्वच्छता शपथ
Paliwalwani- सफल स्वच्छता मिशन ही देश में ला सकता है बड़े बदलाब.
- सच्चा सैनिक वही जो गंदगी को मारता है.
राजसमंद : (निलेश पालीवाल...) युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के स्वायत्तशासी संस्थान नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन द्वारा पंचायत समिति राजसमंद की पसुन्द पंचायत में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वच्छ भारत कार्यक्रम आयोजित हुआ. केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निलेश पालीवाल ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि स्वच्छ भारत कार्यक्रम समाज से सभी बुराइयों को खत्म करने के साथ ही नागरिकों की व्यक्तिगत वृद्धि के साथ देश की वृद्धि को भी बढ़ावा देने के लिए सबसे अच्छी शुरुआत है. केवल स्वच्छता मिशन की सफलता ही भारत में बहुत बड़े बदलाव ला सकती है. यह भारत में रहने वाले सभी नागरिकों की आंतरिक और बाहरी वृद्धि और विकास से जुड़ी हुई है. ग्राम पंचायत पसुन्द सरपंच अयन जोशी ने कहा कि सच्चा सैनिक वही है जो गंदगी को मारता है दुनिया की नजरों में जो कूड़े कबाड़ी वाला है. सही मायने में वही हिंदुस्तान का रखवाला है. इस अवसर पर पंचायत क्षेत्र से प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर उचित स्थान पर निस्तांतरण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया गया. इस अवसर पर ग्रामीण युवा मंडल सदस्यों सहित पूर्व उप्रधान सुरेश जोशी, पसुन्द सरपंच अयन जोशी, पैरालीगल वॉलंटियर कार्तिक बापडोत, कैलाश गुर्जर, गोविंद प्रजापत, कालू कीर, मनोज जोशी, गोपीलाल गायरी, रतन गोयल, रतन सालवी, हैप्पी राजपूत, पर्वत सिंह, ललित राजपूत, भरत सिंह, किशन हरिजन आदि मौजूद थे.
- पसुन्द विद्यालय में दिलाई स्वच्छता शपथ : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पसुन्द में प्रधानाचार्य धर्मेंद्र कुमार टेलर की अध्यक्षता व सरपंच अयन जोशी व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक निलेश पालीवाल के आतिथ्य में नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब के सदस्यों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए सरपंच अयन जोशी कहा कि हम यह मानते हैं कि दुनिया के सभी देश स्वच्छ दिखते हैं. उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक करने की नहीं करते हैं नहीं होने देते हैं जिसके लिए सर्वप्रथम मैं अपने स्वयं से अपने परिवार से अपने मोहल्ले अपने गांव अपने कार्यस्थल से शुरुआत करनी होगी स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हर एक कदम पूरे देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा.