Monday, 07 July 2025

राजसमन्द

नैनपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पेड़ पौधे

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
नैनपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पेड़ पौधे
नैनपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में पर्यावरण संरक्षण के लिए लगाए पेड़ पौधे

राजसमंद । ग्राम पंचायत नमाना के गांव नैनपुरिया के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मजदूर यूनियन जिला अध्यक्ष एवं महा नरेगा मेट पप्पू लाल कीर के नेतृत्व में 50 से अधिक पेड़ पौधे लगाए पप्पू लाल कीर ने पालीवाल वाणी को बताया है कि पेड़ पौधे पंचायत प्रशासन विद्यालय युवाओं ग्रामीण महिलाओं आदि के सहयोग से लगाए गए। पेड़ पौधे लगाने के लिए पेड़ पंचायत एवं विद्यालय से प्राप्त हुए हैं तथा पेड़ लगाने के लिए गड्ढे एवं मिट्टी ग्रामीण महिलाओं एवं युवाओं के सहयोग से किया गया। पेड़ लगाने के लिए मिट्टी युवा साथी 2 किलोमीटर दूर से ट्रैक्टर में भरकर लाए। पेड़ लगाने के बाद सभी ने पेड़ों की सुरक्षा के लिए कटीली झाड़ियां लगाई। सभी लोगों ने एकता की है कि पेड़ पौधों को पानी पिलाने के लिए हम 5 के ग्रुप में हमेशा प्रत्येक 2 दिन में पानी को पिलाते रहेंगे। इस दौरान राजु कीर, लक्ष्मण कीर, शिवलाल कीर, गंगाराम कीर, मदन कीर, दिनेश कीर, गिर्राज कीर, लोकेश कीर, मनीष कीर, सुगना बाई, नानी बाई कीर ,मंजू देवी, राधा देवी, कमला गुर्जर, नारू गुर्जर, मोहनी बाई गायरी, मन खुश कीर आदि ने सहयोग किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News