राजसमन्द

पालीवाल समाज सेवा समिति ने किया 350 प्रतिभाओं को प्रोत्साहित

Devikishan Paliwal-Nana Lal Joshi ... ✍
पालीवाल समाज सेवा समिति ने किया 350 प्रतिभाओं को प्रोत्साहित
पालीवाल समाज सेवा समिति ने किया 350 प्रतिभाओं को प्रोत्साहित

? सम्मान समारोह संपन्न - शिक्षा ओर संस्कार से सुंदर समाज का निर्माण-महाराज

केलवा। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के तत्वाधान में कई प्रतिभाओं को सम्मानित कर प्रोत्साहित कर आयोजन की सफलता पर चार चांद लगा दिए। आयोजन की विशेषता यह रही कि कार्यक्रम की शुरूआत के बाद भी बच्चों के बायोडाटा आते रहे... उन्हें भी लेकर सम्मानित करने की श्रेणी में रखकर छात्र-छात्राओं में खुशियां की सौगात की झड़ी लगा दी।

इस मौके पर वेदों द्धारा स्थापित व्यवस्थाआें के माध्यम से हमें हमारा जीवन निर्वहन करते हुए हमारे जीवन मूल्यों की पुन : स्थापना करने की महत्ती आवश्यकता है। उक्त विचार समारोह के मुख्य वक्ता पूज्य महंत ज्ञानानंद महाराज ने 9 दिसम्बर 2018 रविवार को केलवा स्थित गायत्री मंदिर प्रांगण में 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मेंवाड़ के तत्वाधान में आयोजित प्रतिभावान छात्र- छात्रा के सम्मान समारोह में व्यक्त किये। महंत ज्ञानानंद महाराज ने समाजजनों को बताया कि ब्राह्मण एक संस्कार है, ब्राह्मण युग निर्माता है, संपूर्ण समाज को संस्कारित करने की जिम्मेदारी ब्राह्मण समाज की है। आगे उद्बोधन करते हुए कहा कि शिक्षा व संस्कार से सुंदर समाज का निर्माण होता है। समारोह के मुख्य अतिथि राजसमंद नगर परिषद सभापति श्री सुरेशचंद्र पालीवाल थे।

paliwalwani.com

● विद्यार्थियों का सम्मान...गर्व की बात है- श्री पालीवाल

अध्यक्षता सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल ने की। प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह सनातन धर्म की हिन्दू संस्कृति का निर्वहन करते है। आराध्य देव बाबा परशुराम एवं आद्यशक्ति माँ गायत्री के समक्ष दीप प्रज्वलन कर हुआ। सेवा समिति के उपाध्यक्ष श्री भगवतीलाल पालीवाल ने स्वागत उद्धबोधन प्रस्तुत किया। कर्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवा समिति के अध्यक्ष श्री रामनारायण पालीवाल ने कहा कि शिक्षित युवा वह होता है, जो देश का निर्माण करता है। बिना शिक्षित युवाओं के कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता और जो समाज शिक्षित युवाओं का सम्मान करता है, वो बहुत आगे जाता है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसे बहुत से शिक्षक है, जिन्होंने अपना जीवन बच्चों को पढ़ाने में लगा दिया। हमें ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान करने का मौका मिला यह हमारे लिए गर्व की बात है। आयोजन में उपस्थित छात्र-छात्राओं व समाजजनों को सर्वश्री नगर परिषद सभापति सुरेशचंद्र पालीवाल, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल, मंत्री सत्यनारायण सालोर आदि ने भी संबोधित किया। प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में आठवीं, दसवीं, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के साथ साथ महाविद्यालय विद्यार्थियो और सहशैक्षणिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाली करीब 350 प्रतिभाओं को समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र, इकलाई एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारिता के क्षेत्र में ब्राह्मण समाज से कार्यरत पालीवाल वाणी, राजस्थान पत्रिका राजसमंद ब्यूरो चीफ जितेंद्र पालीवाल खमनोर का भी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा स्वागत किया गया। सेवा समिति के प्रवक्ता शशिकांत महाकाली ने पालीवाल वाणी को बताया कि कार्यक्रम का सफल संचालन गिरजाशंकर मंडा, राजेश जोशी भगवान्दा, कमलेश जोशी कांकरोली, नीलेश पालीवाल धर्मेटा ने किया।

paliwalwani.com

● सामाजिक खेल प्रकोष्ठ से शौर्य का जज्बा

paliwalwani.com

24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति मेवाड़ द्वारा भगवान्दा गांव मे आयोजित अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता ओर केसुली में आयोजित प्रथम कब्बडी प्रतियोगिता में अपने खेल शौर्य का जज्बा दिखाने वाली टीमों के खिलाडियों ओर खेल प्रकोष्ट में समर्पण भाव से कार्य करने वाले समाज के युवाओं को भी सम्मानित किया गया। भगवान्दा में आयोजित अष्टम वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शूटिंग खेल विजेता केलवा टीम, शूटिंग उप विजेता मोरवड़, समेसिंग विजेता खमनोर, समेसिंग उप विजेता ओडन टीम को सम्मानित किया गया। साथ ही केसुली में प्रथम बार आयोजित कब्बडी प्रतियोगिता में विजेता भाणा और उप विजेता साकरोदा टीम के सभी सदस्यों को भी प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जिसकी सभी ने खुब प्रशंसा की।

paliwalwani.com

●  आप बने आयोजन के साक्षी

सम्मान समारोह के इस अवसर पर 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति खमनोर के सरंक्षक मंडल से देवकिशन पालीवाल मोरवाड़, देवीलाल पालीवाल मंडा, चुन्नीलाल पालीवाल ओडन, बद्रीलाल पालीवाल केलवा, अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल केलवा, उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पालीवाल भगवान्दा, भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा, तुलसीराम पालीवाल जावद, गोपाल कटारा, कन्हैयालाल पालीवाल साकरोदा, कोषाध्यक्ष रतनलाल पालीवाल चारभुजा, संगठन मंत्री प्रकाश पालीवाल पर्वत खेड़ी, मंत्री सत्यनारायण पालीवाल सालोर, संयुक्त मंत्री जगदीश पालीवाल केलवा, सह मंत्री बंशीलाल भेंसाकमेड़, देवीलाल पिपलांत्री, भवानीशंकर गांवगुडा, ओंकारलाल उखलियों का खेड़ा, प्रवक्ता शशिकांत महाकाली नाथद्वारा जनपतिनिधि राजसमंद नगर परिषद सभापति सुरेशचंद्र पालीवाल, पंचायत समिति राजसमंद उपप्रधान भरत पालीवाल केलवा, पंचायत समिति सदस्य ब्रजलता पालीवाल, ओडन पूर्व उपसरपंच राखी पालीवाल, इंटेक नेता कैलाश जोशी, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र पुरोहित, राष्ट्रीय मंत्री अनिल पुरोहित, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य गिरिराज पालीवाल, भवानी पालीवाल, गिरीश पालीवाल, मुंबई प्रदेश सरंक्षक देवीलाल पालीवाल, राजसमंद तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पालीवाल, उपाध्यक्ष प्रभु जोशी पिपलांत्री, केलवा इकाई अध्यक्ष कमलेश पालीवाल सहित सैकड़ो समाजजन इस आयोजन के साक्षी बने।

paliwalwani.com

● संगठनों ने व्यवस्था संभाली

24 श्रेणी पालीवल समाज सेवा समिति खमनोर, 24 श्रेणी मेंवाड़, पालीवाल समाज केलवा, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ केलवा, गायत्री क्लब केलवा सहित समाज में सक्रिय संगठनों के पदाधिकारी, भवष्यि के युवा नेतृत्व समाजजनों ने आयोजन की संपूर्ण व्यस्थाओं को सफल रूप से संचालित करते रहे, भव्य आयोजन के साथ महाप्रसादी का सभी मौजूद समाजजनों ने लुप्त उठाया।

paliwalwani.com

● पालीवाल वाणी को लगातार खबर अपडेट करने पर आभार

आयोजन से संबंधित आरंभ से लेकर समापन तक सभी जानकारी के शिल्पाहार श्री निलेश पालीवाल, जगदीश पालीवाल, राजेश जोशी ने पालीवाल वाणी समाचार पत्र को लगातार खबर प्रेषित करने में अपनी महत्ती भूमिका अदा करते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में बसे पालीवाल समाज को लगातार खबर अपडेट कराने पर पालीवाल वाणी ब्यूरों आपका हार्दिक अभिनंदन करते हुए आभार व्यक्त करता है। भविष्य में होने वाले आयोजन पर अपनी पैनी नजर से समाजजनों को सामाजिक गतिविधियों से अवगत करने में सहभागी बनकर सहयोग प्रदान करते रहेगे। इसी शुभकामनाओं के साथ...आप सभी आयोजनकर्ता, वरिष्ठ समाजसेवी, युवा साथियों, प्रतिभाओं को पालीवाल वाणी की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की अनंत शुभकामनाएं।

paliwalwani.com
पालीवाल वाणी ब्यूरो - Devnarayan Paliwal-Devikishan Paliwal-Kamlesh Paliwal...✍️
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
●एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...●

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News