राजसमन्द
मासिक धर्म शर्म का नहीं गर्व का विषय है-भावना पालीवाल
M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍● स्वच्छता के प्रति छात्राओं को किया जागरूक-चुप्पी तोड़ो सयानी बनो
देवगढ़। संसार के जीवन चक्र को आगे बढ़ाने में जिस मासिक चक्र का अहम योगदान है, वह शर्म का नहीं गर्व का विषय है। यह एक नन्ही सी बेटी को ईश्वर के द्वारा दिया उपहार है। बेटी का मासिक धर्म आने के पश्चात हर माता-पिता को गर्व होना चाहिए कि उनकी बेटी, विधि के विधान को आगे बढ़ाने में सक्षम हो गई है। मासिक धर्म के विषय में अब चुप्पी तोड़ने का समय आ गया है।
यह बाते शुक्रवार को आयोजित आँजना गांव के राउमावि में पालीवाल समाज की डिजिटल बेटी भावना महेश पालीवाल द्वारा कही गई। कैरियर महिला मंडल द्वारा चुप्पी तोड़ो सयानी बनो के अंतर्गत देवगढ़ क्षेत्र के विभिन्न गांवो मे स्त्री स्वाभिमान अभियान चलाया जा रहा है। कार्यक्रम मे विद्यालय प्रधानाचार्य ने कहा की इस विषय पर प्रशिक्षण देने का यही उद्देश्य है कि भारतीय समाज अपनी रूढ़ीवादी परंपराओं से ऊपर उठकर इस बदलाव को स्वीकार करे, बेटियों को मासिक धर्म के विषय में सही जानकारी प्रदान करे और उन्हे सजग बनाए। इस अवसर पर शशिकला, चंद्रकला ओर मंडल अध्यक्ष निशा चूंडावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। स्त्री स्वाभिमान के इस कार्यकम मे युवतियो को सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया है। मंडल ने अभी तक 400 युवतियो की माहवारी प्रबंधन से संबंधित शंकाओं को दूर किया है ओर गांव-गांव जाकर इसके बारे मे प्रशिक्षित किया जाएगा। इस अवसर पर नीलम पँवार, निरमा, प्रेरणा कंवर, वैशाली,, नारायणी प्रहलाद कंवर, रेखा सालवी, टीना प्रजापत ने प्रशिक्षकाओ से कई सवाल किए, ओर अपनी जिज्ञासा के बारे में निःसकोच चर्चा-परिचर्चा की। सभी ने भावना पालीवाल की जमकर तारीफ की ओर जागरूकता के प्रति आभार भी जताया। पालीवाल वाणी समाचार पर की ओर से डिजिटल बिटिया भावना महेश जी पालीवाल को दिल से सलाम।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...