राजसमन्द

राजसमंद में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन छत गिरी, 4 लोगों की हो गई मौत

paliwalwani
राजसमंद में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन छत गिरी, 4 लोगों की हो गई मौत
राजसमंद में बड़ा हादसा : निर्माणाधीन छत गिरी, 4 लोगों की हो गई मौत

राजसमंद के सांयों का खेड़ा पंचायत के चिकलवास गांव में सोमवार को एक निर्माणाधीन धर्मशाला की छत भरभराकर गिर पड़ी. इस हादसे में 9 लोग घायल हो गए, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग एक ही बस्ती के हैं.

राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद जिले के चिकलवास थाना क्षेत्र के टिमेला गांव में निर्माणाधीन छत गिर गई. इस हादसे में कुल 4 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छत के मलबे में कुल 13 लोग दबे हुए थे. 9 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. हादसे की सूचना मिलने के बाद कलेक्टर डॉ. भंवर लाल, पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, सीएमएचओ डॉक्टर हेमंत बिंदल आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

ग्रामीण और प्रशासन ने साझा नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मेघवाल समाज के मंदिर में कुछ दिन पहले छत डाली गई थी. बीते सोमवार की देर शाम को छत गिरने से 13 लोग दब गए थे. मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जिला कलेक्टर डॉक्टर भंवर लाल ने दी जानकारी.

साफ-सफाई के लिए धर्मशाला गए थे समाज के लोग : राजसमंद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने बताया कि चिकलवास गांव में मेघवाल समाज की ओर से जनसहयोग से धर्मशाला का निर्माण करवाया जा रहा था. सोमवार दिन में छत के नीचे से बांस की बल्लियों को हटाया गया और उसके बाद सोमवार रात 9 बजे गांव के लोग निर्माणाधीन धर्मशाला की साफ-सफाई व रंग रोगन के लिए गए, तभी ठीक 9.30 बजे छत भरभराकर नीचे गिर पड़ी. साफ सफाई का कार्य कर रहे 13 लोग उसके नीचे दब गए.

आस-पास कोई घर भी नहीं था. बाद में छत के नीचे दबे वार्डपंच हीरालाल ने मोबाइल से कॉल कर गांव में हादसे की सूचना दी. बाद में गांव से बड़ी तादाद में ग्रामीण पहुंचे. इसके बाद खमनोर थाना प्रभारी भगवानसिंह, नाथद्वारा डीएसपी दिनेश सुखवाल मय जाब्ते के घटना स्थल पर पहुंच गए. रात साढ़े दस बजे जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल व एसपी मनीष त्रिपाठी, एएसपी महेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर आ गए. साथ ही एसडीआरएफ की टीम, सिविल डिफेंस के जवानों को बुला कर रेस्क्यू करवाया गया.

हादसे में इनकी हुई मौत : भगवतीलाल (40) पुत्र शंकरलाल सालवी, भंवरलाल (50) पुत्र लच्छा सालवी, शांतिलाल (35) पुत्र नारूलाल सालवी, कालूलाल (40) पुत्र वेणा सालवी

हादसे में चिकलवास के ये लोग हुए घायल : हीरालाल (30) पुत्र तुलसीराम सालवी, मांगीलाल (35) पुत्र शंकर सालवी, मिठूलाल (30) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र मोहनलाल सालवी, लक्ष्मण (35) पुत्र भेरा सालवी, गोपीलाल (65) पुत्र खीमा सालवी

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News