राजसमन्द

महिला अधिकारों के प्रति किया महिलाओं को जागरूक : गोपा कुआं में एक दिवसीय महिला कार्यशाला संपन्न

राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली सेमा
महिला अधिकारों के प्रति किया महिलाओं को जागरूक : गोपा कुआं में एक दिवसीय महिला कार्यशाला संपन्न
महिला अधिकारों के प्रति किया महिलाओं को जागरूक : गोपा कुआं में एक दिवसीय महिला कार्यशाला संपन्न

राजसमंद. नाथद्वारा उपखंड क्षेत्राधिन ग्राम पंचायत उथनोल के गोपा कुआं में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर आज सोमवार को ग्राम की महिलाओं की एक दिवसीय बैठक का आयोजन महावीर इंटरनेशनल महिला संस्थान नाथद्वारा के तत्वावधान में किया गया. कार्यशाला की अध्यक्षता ग्राम पंचायत उथनोल पीईईओ सुनिता जैन ने की, जबकि मुख्य अतिथि संस्थान की अध्यक्ष संतोष मारवाड़ी थी. वहीं विशिष्ट अतिथि संस्थान सचिव सुशीला पाठक थी. इस कार्यशाला के अंतर्गत ग्राम की सभी महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. आँगनवाड़ी कार्यकर्ता नरसी कुँवर ने बताया कि इस अवसर पर संस्थान की पदाधिकारियों ने बैठक में उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता संबंधी एवं महिला सुरक्षा आदि के बारे में भी विस्तृत से जानकारी प्रदान की गई. इस मौके पर महिलाओं को उनके सामाजिक जीवन में भविष्य में आनेवाले बदलाव के बारे में बताने के साथ महिला उत्थान पर चर्चा कर विस्तार से समझाया और उनके जीवन में आने वाली विभिन्न समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन भी दिया गया. बैठक में संस्थान से आई अध्यक्ष, सचिव, पीईईओ के साथ महिला सदस्यों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ता नरसी कुंवर ने ऊपरणा ओड़ा कर स्वागत सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय अनिल के द्वारा किया गया.

नाथद्वारा उपखंड क्षेत्राधिन ग्राम पंचायत उथनोल के गोपा कुआं

ये खबर भी पढ़े : भामाशाह मंजुला शंकरलाल कोठारी ने विद्यालय में प्रिंटर भेंट किया 

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क. राजेन्द्र प्रसाद श्रीमाली...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News