राजसमन्द

चारभुजा में जलझूलनी एकादशी मेला स्थगित : तीन दिन तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल : श्रद्वालुजन नाराज...!

केशुलाल पालीवाल
चारभुजा में जलझूलनी एकादशी मेला स्थगित : तीन दिन तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल : श्रद्वालुजन नाराज...!
चारभुजा में जलझूलनी एकादशी मेला स्थगित : तीन दिन तक बंद रहेंगे धार्मिक स्थल : श्रद्वालुजन नाराज...!

चारभुजा. (केशुलाल पालीवाल...) उपखंड मजिस्ट्रेट कुंभलगढ़ ने कोरोना के चलते एक आदेश जारी कर जलझूलनी एकादशी दिनांक 15 से 17 सितंबर 2021 तक आयोजित होने वाले सेवंत्री ग्राम के रूपनारायण मेला एवं गढ़बोर ग्राम के जलझूलनी एकादशी के मेले को स्थगित रखने के आदेश होने से श्रद्वालुजनों में घोर निराशा छा गई, वही व्यापारी वर्ग भी खासा नाराज बताया जा रहा हैं. चारभुजा में प्रतिवर्ष भरने वाला जलझुलनी एकादशी का मेला कोरोना के चलते दूसरे साल भी मेला नहीं भरेगा. चारभुजा मंदिर परिसर में पुजारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में मेला मजिस्ट्रेट जयपाल सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार की नई गाइड लाइन में सभी धर्म स्थलों पर होने वाले धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही चारभुजा मंदिर में पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा. कुंभलगढ़ डीएसपी नरपत सिंह ने बताया कि जलझूलनी एकादशी सहित तीन दिन तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. तीन दिन तक आम दर्शनार्थियों के लिए दर्शन बंद रहेंगे. सभी गेस्ट हाउस पर श्रद्धालुओं को नहीं ठहराने और पूर्व में हुई बुकिंग को रद्द करने के निर्देश दिए. बैठक में चारभुजा तहसीलदार दिनेश आचार्य, देवस्थान मुंतजिम तिलकेश पालीवाल, चारभुजा मंदिर पुजारी में पूर्व उप जिला प्रमुख मदनलाल गुर्जर आदि मौजूद थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News