राजसमन्द

देवगढ़ की टीम कैरियर ने 500 युवाओ को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक

Mahaveer Vyas...✍️
देवगढ़ की टीम कैरियर ने 500 युवाओ को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक
देवगढ़ की टीम कैरियर ने 500 युवाओ को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक

पर्यावरण संरक्षण के लिए हुई विभिन्न प्रतियोगिता-पौधारोपण के प्रति रंगोली मे रंग भरे

देवगढ़ । नगर मे रविवार जब खुले आसमान मे इधर-उधर बिखरे कचरे को एकत्रित कर उसे नया स्वरूप देना, हाथो मे ब्रश मन मे पर्यावरण संरक्षण का भाव, शब्दो ने जब बया की पर्यावरण की पीड़ा तो हर कोई दंग रह गया आने वाले कल को सोचकर । यह आयोजन था टीम कैरियर द्वारा पर्यावरण को हरा-भरा बनाये रखने के लिये पौधारोपण के प्रति लोगों के प्रेम को बढ़ाने के लिये । इस अवसर पर अतिथि आँजना प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी शर्मा, देवगढ़ दीपक भारद्वाज, कल्पना शर्मा,कूवाथल नाथु सिंह पँवार, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कंसारा, संस्थान संरक्षक वीरेंद्र सिंह पंचोली, गाँव गेर अध्यक्ष बाबू लाल कलवाड़िया द्वारा पोधारोपण कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश कंसारा ने कहा की पर्यावरण को संरक्षित करने व मनुष्य जीवन में पेड़ो का बहुत बड़ा योगदान होता है। लेकिन आज मनुष्य अपने स्वार्थ के चलते पेड़ों का अंधाधुंध अवैध कटान कर रहे हैं, इस प्रकार के आयोजन से जागरूकता आती है संस्थान संरक्षक वीरेंद्र सिंह पंचोली द्वारा पर्यावरण जागरूकता हर वर्ग के लिए बेहद जरूरी है। पर्यावरण एक ऐसा मुद्दा है जिसे हर कोई अछूता नहीं रह सकता। जागरूकता अभियान की शुरुआत बचपन से शुरू होनी चाहिए। आर्ट एंड क्राफ्ट वेस्ट मेटेरियल से बनाना, कविता, रंगोली, चित्रकला, माँड़ना पर्यावरण संबन्धित कई प्रतियोगिताए हुई कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए महेश पालीवाल ने कहा की पर्यावरण को स्वच्छ रखना हमारा परम कर्तव्य है। पर्यावरण से ही मानव जाति और जीव-जंतु भी खुली हवा में सांस ले रहे हैं, लेकिन पर्यावरण स्वच्छ नहीं होगा, तो हम जिंदा नहीं रह सकते।कार्यक्रम मे टीम द्वारा शीशम, गोलमोहर, सतपर्णी, अशोक ओर विभिन्न किस्म के पोधों को पोधरोपण किया गया ।

बेकार की चीजों से बनाया रेल इंजन और आकर्षक लैंप

आज जहा हर कोई प्लास्टिक कचरे ओर बोतल को हर जगह इधर-उधर फेक देते है उसी को जब युवाओ ने नया रूप दिया तो सब हतप्रबद्ध रह गए जब वैज्ञानिक सोच और कला को उजागर किया। आर्ट एंड क्राफ्ट मे 60 मॉडल प्रस्तुत किए गए जब अनुपयोगी घरेलू वस्तुओं से आकर्षक लैम्प, रद्दी अखबार गुलदस्ता, कागज का रेल इंजन बनाकर सबको चकित कर दिया। सभी लोगो को इस अवसर पर प्लास्टिक कचरे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया।

paliwalwani

रंगोली ओर चित्रकला से दिया पर्यावरण बचाओ का संदेश

प्रकृति का मत करो शोषण सब मिलकर बचाओ पर्यावरण, पर्यावरण की रक्षा देश की सुरक्षा, चारो तरफ हो हरियाली पर्यावरण सुरक्षा से खुशियाली, हम सबका यही नारा है पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है रंगों के माध्यम से फल पत्ती व दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग ओर जागरूकता का संदेश देती हुई अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया तो सबने का उत्साहवर्धन किया गोरामघाट

paliwalwani

यह रहा परिणाम :

चित्रकला जूनियर मे प्रथम अदिति सुखवाल, द्वितीय, तनवीर सिंह, तृतीय नव्या प्रजापत,चित्रकला सीनियर मे प्रथम,खुशबू,द्वितीय किरण,तृतीय खुशी सेन, रंगोली जूनियर मे प्रथम स्नेहा पालीवाल, द्वितीयमलिशका,तृतीय वर्षा, रंगोली सामूहिक जूनियर मे प्रथमऋद्धिमान ग्रुप, द्वितीय भावना ग्रुप, तृतीय गुंजन ग्रुप, रंगोली सीनियर एकल मे प्रथमपूजा टेलर, द्वितीय भावना सरगरा, तृतीय सत्यनारायन,रंगोली सीनियर सामूहिक मे प्रथम भावना ग्रुप, द्वितीय रहनुमा ग्रुप,तृतीय महिमा जोशी ग्रुप, आर्ट एंड क्राफ्ट जूनियर मे एकल मे प्रथम दुष्यंत, द्वितीय मोली अग्रवाल, तृतीय शारदा रेगर,आर्ट एंड क्राफ्ट जूनियर सामूहिक मे प्रथम भूमि पानेरी ग्रुप,द्वितीय अनिरुद्ध सिंह ग्रुप,तृतीय दीक्षा माहेश्वरी ग्रुप,आर्ट एंड क्राफ्ट सीनियर एकल मे प्रथम मुदिता स्वर्णकार, द्वितीय जानवी सुथार,तृतीय टिया अग्रवाल,आर्ट एंड क्राफ्ट सीनियर सामूहिक मे प्रथमकविता चौहान ग्रुप, द्वितीय गपपु,कविता जूनियर मे एकल मे प्रथम किंजल मेवाड़ा, द्वितीय निकिता सालवी, तृतीय खुशवीर सिंह, कविता सीनियर मे प्रथम मीनाक्षी शर्मा, द्वितीयगंगा कुमारी सालवी, तृतीय आफताब मोहम्मद, माँड़ना मे प्रथम लोकेश, द्वितीय किरण गोस्वामी,तृतीय कविता चौहान रहे ।

paliwalwani

ये लोग रहे मोजूद

शांति लाल जोशी, हेमेन्द्र सिंह, राकेश शर्मा, भारत भूषण, प्रेम सिंह पँवार, श्वेता कंसारा, टीम कैरियर से निशा चुण्डांवत,शाहिन बानों,पल्लवी सीसोदिया, मेना चौहान, किरण नंगारची ,दीपाली चौहान,भावना सुखवाल,ललित पालीवाल,कन्हैया साहू, चेतन सेन,सिदार्थ गोस्वामी, राहुल माली, निकिता, ज्योति उपाध्याय, प्रेम साहू, रेखा सोनी, मेना लोहांर, पूजा टेलर, लोकेश, किरण गोस्वामी,चेतन सेन, तरुण शर्मा, प्रवीण, सुनील,परी मेवाड़ा, भूपेश सिंह, शारदा रेगर, रीना माली, शीतल सोलंकी, जितेंद्र सिंह आदि उपसतिथ थे ।

paliwalwani
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Mahaveer Vyas...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News