राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की मातृशक्ति श्रीमती पूष्पा देवी जोशी का निधन
paliwalwaniजोशियों की मादड़ी :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी जोशियों की मादड़ी की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती पूष्पा पति रमेश चंद्र जी जोशी (ग्राम.जोशियों की मादड़ी) का आज दिनांक 3 फरवरी 2024 शनिवार को निधन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 फरवरी 2024 शनिवार को निज निवास से प्रस्थान होकर मोक्षधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेवी श्री हरिशंकर पुरोहित एवं श्रीमती तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.