राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती रकमा बाई दवे का निधन
paliwalwaniबामन टुकड़ा :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती रकमा बाई धर्मपत्नी श्री परसराम जी दवे का आज दिनांक 1 मार्च 2024 शुक्रवार को स्वर्गवास हो गया है. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 1 मार्च 2024 शुक्रवार को सुबह 9. 00 बजे निज निवास बामन टुकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान कर गोमती नदी मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री गणेशलाल दवे, सत्यनारायण दवे की पूज्यनीय माताजी थी. समाजसेवक श्री नंदकिशोर दवे ने पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी दी.