राजसमन्द
बामन टुकड़ा : एक शाम पाटिया महादेव के नाम विशाल भजन संध्या 1 मार्च को : दरबार में बिखरेगी स्वर लहरियां
प्रकाश प्रजापतीराजसमंद : (प्रकाश प्रजापती...) जिले के समीपवर्ती बामन टुकड़ा गांव में महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव का आयोजन, पालीवाल ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल दवे धरती नमकीन सूरत के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जा रहा हैं. महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम के तहत पाटिया महादेव के दरबार में एक शाम पाटिया महादेव के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 1 मार्च 2022 रात्रि 8 : 00 बजे से आरंभ होगा, जो देर रात्रि तक अमृत वर्षा का रसपान श्रद्वालुजन करेंगे.
भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मुंगाना एवं भजन गायिका मधुबाला राव उदयपुर की प्रस्तृति
महोत्सव को सफल बनाने की तैयारी में आयोजन समिति के अलावा स्थानीय व आसपास के ग्रामीण युवाओं उत्साह से प्रचार/प्रसार कर रहे हैं. जयमाला म्यूजिकल ग्रुप मुंगाना,एमबी म्यूजिकल ग्रुप उदयपुर, न्यू राजस्थानी म्यूजिकल ग्रुप भीलवाड़ा, के बैनर तले आयोजित विशाल भजन संध्या में राजस्थान के जाने-माने सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री जगदीश वैष्णव एंड पार्टी मुंगाना एवं भजन गायिका मधुबाला राव उदयपुर सहित अन्य कई तमाम कलाकारों व झांकियों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी जाएगी.
महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा : श्री शंकरलाल दवे
आयोजक श्री शंकरलाल दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाशिवरात्रि को प्रात : महारुद्राभिषेक शिव की विशेष पूजा आराधना होगी. व महाशिवरात्रि पर्व श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. जिसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. वही महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य शोभा यात्रा का आयोजन 1 मार्च 2022 को दोपहर 2 : 00 बजे से भोलेनाथ की विशेष झांकियों के साथ ही डीजे बैंड बाजा हाथी घोड़ा ढोल नगाड़ों के साथ विशाल शोभायात्रा श्री लक्ष्मी नारायण जी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर लक्ष्मी चौराहा सहित गांव के प्रमुख मार्गो से भ्रमण करते हुए पवित्र धाम पाटिया महादेव के दरबार में पहुंचेगी. शोभायात्रा मार्ग पर भक्तजनों की ओर से जगह-जगह स्वागत द्वार से पुष्षवर्षा होगी. महाशिवरात्रि आयोजन को लेकर बालाजी मित्र मंडल नवयुवक मंडल व समस्त ग्रामवासी कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं.