राजसमन्द

बामन हेडा परिक्रमा : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण में ग्राम पंचायत बामनहेडा ने दी मिशाल

Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal
बामन हेडा परिक्रमा : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण में ग्राम पंचायत बामनहेडा ने दी मिशाल
बामन हेडा परिक्रमा : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण में ग्राम पंचायत बामनहेडा ने दी मिशाल

बामन हेडा । कल दिनांक 23 जनवरी 2021 शनिवार को श्रीराम मंदिर निर्माण जन जागरण व निधि समर्पण संग्रहण को लेकर भवानी मंदिर मंडल माताजी के परिसर में श्रीराम भक्तों का एक आयोजन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ। सभा में सभी सर्वसाधारण हिंदुओं को तन, मन व धन से सहयोग करने की अपील की गई। उसके कुछ ही क्षणों में ग्राम पंचायत बामनहेड़ा तहसील नाथद्वारा जिला राजसमंद, राजस्थान से लगभग 1,50,000 (डेढ़ लाख) रूपए की निधि का संकल्प लिया गया। जो भी भाई इस पवित्र कार्य के लिए अपना संकल्प दोहराना चाहता हैं, कृपया निधि प्रमुख श्री नरेश पिता अर्जुनलाल जी (7021693156) से संपर्क कर सकते हैं। कल से श्रीराम मंदिर निर्माण निधि संग्रहण की टोली घर-घर संपर्क कर समर्पण भाव से सहयोग करने वालों से निधि संग्रहण करेगी। जो भाई बाहर-गांव, विदेश में हैं वह भी कृपया अपना संकल्प दोहराकर समर्पण निधि संग्रहण की रसीद प्राप्त कर सकता हैं। आप संकल्प निधि चेक अथवा नकद राशि के रूप में प्रदान कर सकते हैं।

नोट : अभी तक प्राप्त निधि संग्रहण की सूची निम्नानुसार हैं :

1. श्री गोपाल पिता मांगीलाल जी जोशी (सरपंच साहब) - ₹ 51,151  

2. श्री मनीष पिता नारायणलाल जी जोशी - ₹ 21,000

3. श्री मोहनलाल पिता खेमराज जी जोशी - ₹ 11,000

4. श्री किशन लाल पिता लक्ष्मीलालजी जोशी - ₹ 11,000

5. श्री नरेश पिता अर्जुनलाल जी जोशी - ₹ 5,100

6. श्री नंदलाल पिता रंगलाल जी जोशी - ₹ 5,100

7. श्री लालचंद पिता गणेश जी जोशी खेड़ाना - ₹ 5,100

8. श्री मनोहरलाल पिता प्रेमशंकर जी जोशी (आप श्री के द्वारा ₹ 11,000  पहले से बापू की कथा के दौरान आनलाइन जमा करा चुके हैं। - ₹ 2,100

9.  श्री जितेंद्र पिता राधाकिशन जी जोशी - ₹ 2,100

10. श्री किशोर सिंह पिता रघुनाथ सिंह जी - ₹ 2,100 

11. श्री प्रेम सिंह पिता जोध सिंह जी - ₹ 2,100

12. श्री प्रवीण पिता सुरेशचंद्र जी जोशी - ₹ 2,100

13. श्री कालुलाल पिता गणेश जी जोशी (आप श्री के द्वारा ₹ 11,000 पहले से बापू की कथा के दौरान आनलाइन जमा करा चुके है। - ₹ 2, 100

14. श्री सूरज पिता राधाकिशन जी जोशी - ₹ 2,100

15. श्री दिनेशचंद्र पिता किशन जी जोशी - ₹ 2,100

16. श्री किशनलाल पिता श्यामलाल जी जोशी - ₹ 2,100

17. श्री हंसराज पिता तुलसीराम जी जोशी - ₹ 2,100

18. श्री ताराचंद पिता जगन्नाथ जी जोशी - ₹ 2,100

19. श्री दिलीप पिता रमेश जी जोशी - ₹ 2,100

20. श्री सचिन पिता भगवतीलाल जी जोशी- ₹ 2,100

21. श्री संदीप पिता अर्जुनलाल जी जोशी- ₹ 2,100

● सूचना : निधि प्रमुख श्री नरेश पिता अर्जुनलाल जी मोबाइल संवाद 7021693156 से संपर्क कीजिए

बामन हेडा परिक्रमा : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण में ग्राम पंचायत बामनहेडा ने दी मिशाल

बामन हेडा परिक्रमा : श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु निधि समर्पण में ग्राम पंचायत बामनहेडा ने दी मिशाल

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News