राजसमन्द

उचित मूल्य की दुकान के लिए मांगे आवेदन, 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

Paliwalwani
उचित मूल्य की दुकान के लिए मांगे आवेदन, 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन
उचित मूल्य की दुकान के लिए मांगे आवेदन, 28 फरवरी तक कर सकेंगे आवेदन

राजसमंद. जिले मे सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत कुल 51 रिक्त नवसृजित उचित मूल्य दुकान के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। तहसील राजसमन्द के लिए पडासली, देवपुरा तहसील कुम्भलगढ के लिए धोरण, मोरणा, वरदडा, बडगांव, पीपाणा, तहसील गढबोर हेतु थुरावड, तहसील आमेट हेतु डेगाणा, देवडो का गुडा, गोवल, जेतपुराए लोढीयाणा, तहसील खमनोर के लिए मादरेचो का गुडा, उनवास तहसील नाथद्वारा के लिए वार्ड 20, तहसील भीम हेतु लालपुरा, खेडी का खेडा, हामेला की वेर, कुण्डाल की गुआ, झुतरा, राजवा, सदारण, मण्डावर बांसावरी, कालागुमान, अजीतगढ़, नन्दावट, छापलीए हीरा का बाडीया, कुशलपुरा, तहसील देवगढ़ के लिए हदवा का वास, भचरडिया, दांतडा दुदालिया अनोपपुरा, वार्ड न. 11.12, सालीयाखेडा लसानी, स्वादडी, कुन्दवा, दोलपुरा, बीए जीरण, कुण्डेली, ईशरमण्ड, पानडी, घाटी, कालागुन, गुणिया की उचित मूल्य दूकान हेतु आवेदन मांगे गए हैं। उचित मूल्य दुकान के लिए इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र स:शुल्क 100 रुपए पोस्टल ऑर्डर के साथ कार्यालय समय में 28 फरवरी तक जिला रसद कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News