राजसमन्द

देवथड़ी में बालाजी मंदिर पर वार्षिक महोत्सव संपन्न

Suresh Bhat...✍️
 देवथड़ी में बालाजी मंदिर पर वार्षिक महोत्सव संपन्न
देवथड़ी में बालाजी मंदिर पर वार्षिक महोत्सव संपन्न

यज्ञ-हवन में दी आहुतियां, धूमधाम से निकली शोभायात्रा

देवथड़ी । राजसमंद समीपवर्ती देवथड़ी गांव में लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रांगण स्थित बालाजी मंदिर पर आयोजित दो दिवसीय वार्षिक महोत्सव यज्ञ-हवन, शोभायात्रा व भजन संध्या सहित विविध धार्मिक कार्यक्रमों के साथ सोमवार रात्रि को धूमधाम से संपन्न हुआ। क्षेत्र में अच्छी वर्षा, प्रकृति शुद्धिकरण एवं मानव कल्याण की कामना को लेकर समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित महोत्सव के तहत अखण्ड रामायण पाठ हुआ जिसकी पूर्णाहुति सोमवार सुबह हुई। इसके बाद सर्वजन हिताय की भावना के साथ आचार्य अर्जुनकृष्ण पालीवाल के सान्निध्य में परजन्य यज्ञ का आयोजन हुआ जिसमें दर्जनों श्रद्धालुओं ने सपत्निक भागीदारी कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच आहुतियां दी। इसके बाद धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं व बालिकाएं अपने सिर पर जल कलश लिए चल रही थी। सैकड़ों अन्य महिलाएं भी साथ में मंगल गीत गायन करती आगे बढ़ रही थी। शोभायात्रा में भगवान का बेवाण के साथ बच्चे व बड़े प्रभु के जैकारे लगाते हुए व नाचते-गाते चल रहे थे। शोभायात्रा गांव से होते हुए बालाजी मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इसके बाद भगवान लक्ष्मीनारायण व बालाजी मंदिर पर ध्वजा चढ़ाई गई। गांव के वरिष्ठजन लक्ष्मीनारायण कुमावत, मांगीलाल पालीवाल, प्रेमशंकर पालीवाल, रोड़ीलाल कुमावत, प्रेमशंकर कुमावत, भंवरलाल कुमावत, हिम्मत सुथार, रामलाल कुमावत, शोभालाल कुमावत, नारायण कुमावत, एडवोकेट गोपालकृष्ण पालीवाल, आचार्य अर्जुनकृष्ण पालीवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता दोनों दिन आयोजन सम्बन्धी व्यवस्थाओं में जुटे रहे। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट गोपालकृष्ण पालीवाल ने किया।

भजन संध्या में बिखरे भक्ति के स्वर

रात साढ़े नौ बजे मंदिर प्रांगण में भजन संध्या शुरू हुई। गायक पुनीत कुमावत ने म्हारा मंदरिया में रमता पधारो गजानंद... गणपति वंदना के साथ शुरूआत की। इसके बाद गायक गोवर्धन लाल ने म्हारो मनड़ो लागे राम से..., गंगापुर से आए गायक पुष्कर सेन ने बालाजी पर रचित भजन आपका मंदिर बण्या मेहन्दपुर व सालासर में...पेश कर वातावरण को धर्ममय बना दिया। भगवान राम का गुणगान करते हुए लक्ष्मीनारायण एवं दल ने प्रसिद्ध भजन कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पड़े... प्रस्तुत किया जबकि बंशीलाल सथाना ने आवरीमाता की महिमा में भजन के साथ ही ले हाथ ढाल तलवार... लावणी पेश कर सभी को भक्ति भाव से भर दिया। गेहरीलाल सहित अन्य कलाकारों ने भी विभिन्न देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुतियां देकर लोगों को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। तडक़े साढ़े चार बजे तक भजनों का दौर चलता रहा तथा लोग जमे रहे।
फोटो-राजसमंद। बालाजी मंदिर पर आयोजित वार्षिक महोत्सव के तहत निकाली गई शोभायात्रा में शामिल महिलाएं।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News