राजसमन्द

मंडावर को सुंदर स्वच्छ बनाने का अभियान

Mahaveer vyas
मंडावर को सुंदर स्वच्छ बनाने का अभियान
मंडावर को सुंदर स्वच्छ बनाने का अभियान

मंडावर। राजसमंद जिले के भीम पंचायत समिति ग्राम पंचायत मंडावर में सरपंच प्यारी रावत के सानिध्य में डीआरजी टीम के प्रहलाद कुमार, पुरणलाल भाट, भगवती देवी, तारा मेवाड़ा व लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में मंडावर को खुले में शौच मुक्त बनाने के अभियान अंतिम दौर में चल रहा है। घर-घर जाकर शौचालय की आवश्यकताओं पर जानकारी देते हुए शौचालय बनाने की गति दी। टीम के द्वारा मंडावर, ढाक का चौड़ा, सिरोला, चतरपुरा में शौचालय की उपयोगिता तथा इससे होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया। सरपंच प्यारी रावत ने बताया कि मंडावर को सुन्दर स्वच्छ बनाने हेतु ग्रामवासी संकल्पित है। जल्द ही खुले में शौच मुक्त बनाई जाएगी। इस अवसर पर प्रेरक प्रेम सिंह, सुमित्रा चौहान, जसवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, चुन्ना सिंह, गणेश सिंह, राजेंद्र लौहार, बाबु सिंह, देवीलाल भाट आदि मौजूद थे।

www.paliwalwani.com

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News