राजसमन्द
चारभुजा में 22 वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय आध्यात्मिक समागम 24 से - स्वामी अनादी सरस्वती
Suresh Bhatराजसमंद। चित्ति संधान योग के तत्वाधान में 22 वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय आध्यात्मिक समागम जिले के चारभुजा स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में 24 मार्च से आयोजित होगा। आयोजन को लेकर चिति संधान योग अध्यक्ष स्वामी अनादी सरस्वती ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय आध्यात्मिक समागम शिविर में सौ से अधिक शिविरार्थी भाग लेंगे। शिविर में योग, ध्यान, व्यक्तित्व विकास के प्रशिक्षण तथा जीवन की विविध समस्याओं से सम्बन्धित मार्ग दर्शन दिया जाएगा। शिविरार्थियों की पूर्ण सहभागिता के लिए परिचर्चाए, विचार गोष्ठिायां और जिज्ञासा सत्र विषेश आकर्षण और आत्मियता का वातावरण निर्मित हो एसी क्रिया व विधाण् सीखाई जाएगी। इस आयोजन को लेकर राजस्थान में खासा उत्साह देखा गया।
प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा
शिविर प्रतिदिन प्रात: छ: बजे शुरू होगा जिसके बाद आठ बजे प्राणायाम व योग, दस बजे प्रवचन, तीन बजे ध्यान को विज्ञान की क्यों जरूरत, ध्यान का अभ्यास, पांच बजे जिज्ञासा सत्र, सात बजे अनुभुती सत्र, रात्रि में भजन संध्या व ध्यान का सत्र आयोजित होगा। शिविर के दौरान जिले की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जाएगा।
इंदौर से चारभुजा तक व्यापाक प्रचार-प्रसार
भााजपा नेता टीकम जोशी, समाजसेवी अनिल मोहता ने पालीवाल वाणी को इंदौर में बताया कि चिति संधान योग के तत्वाधान में 22 वां तीन दिवसीय राष्ट्रीय आध्यात्मिक समागम जिले के चारभुजा स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में 24 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर इंदौर से चारभुजा तक व्यापाक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। राष्ट्रीय आध्यात्मिक समागम में सभी प्रियजनों को सादर आमंत्रित किया गया है।
राजसमंद-आयोजन को लेकर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करती चिति संधान योग अध्यक्ष स्वामी अनादी सरस्वती।