राजसमन्द

धूमधाम से निकलेगी भोले बाबा की बारात-तैयारियां जोरों-शोरों से

कमलेश पालीवाल
धूमधाम से निकलेगी भोले बाबा की बारात-तैयारियां जोरों-शोरों से
धूमधाम से निकलेगी भोले बाबा की बारात-तैयारियां जोरों-शोरों से

राजनगर। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजनगर क्षेत्र में महाशिवरात्रि के अवसर पर बाबा भोलेनाथ की बारात निकाली जाएगी। इसको लेकर चौमुखा महादेव एवं बाटेश्वर महादेव सेवा समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई। जिसमें भोले बाबा की बारात बैण्ड बाजे के साथ धूमधाम से निकालने का निर्णय लिया गया। समिति के मुकेश शोभावत ने बताया कि बाबा कि बारात चौमुखा महादेव मंदिर परिसर माणक चौके से रवाना होकर मालीवाड़ा, दाणी चबूतरा, सदर बाजार, बस स्टेण्ड होते हुए शीतला माता चौक स्थित बाटेश्वर महादेव मंदिर परिसर पहुंचेगी। जहां भव्य आरती के बाद बारात पुन: दाणी चबूतरा होते हुए मालीवाड़ा पहुंचेगी। जहां धूमधाम से शिव-पार्वती के विवाह की झांकी सजाई जाएगी। वहीं आयोजन को सफल बनाने को लेकर समिति के नितेश माली, लालजी सोनी तथा प्रकाश माली सहित सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।

मण्डावर  में महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर मेला 

जिले के भीम तहसील अंतर्गत मण्डावर ग्राम में महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि पर्व पर दशम विशाल भजन संध्या व मेले का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व 23 फरवरी गुरुवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें ख्यातनाम भजन गायक कलाकार डूंगर सिंह फुलाद, सत्यनारायण भट्ट, पिंकी भाट बाघाना, अम्बालाल करेड़ा, सोनू मेवाड़ी भीलवाड़ा, पायल रंगीली भीलवाड़ा, मोनिका व राजकुमारी चित्तौडग़ढ़ द्वारा प्रस्तुतियां दी जाएगी। 24 फरवरी शुक्रवार को मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। मेले में क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी। भजन संध्या व मेले की तैयारियों को लेकर संयोजक मिठू सिंह चौहान, लुम्ब सिंह, जीवन सिंह, मकनसिंह, जगदीश चावला, रूपाराम, सरपंच प्यारी रावत, चंचल भंडारी, शिवलाल सेन, मूलराज सिंह, हरि सिंह, जसवन्त सिंह, लोकेंद्र सिंह, रणजीत सिंह, दिलीप सिंह समेत महादेव मंदिर कमेटी व नवयुवक मंडल पदाधिकारी जुटे है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News