राजसमन्द
महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाए निखर कर आगे आती है-श्रीमती निर्मला मीणा
कमलेश पालीवालराजसमंद (राज.)। सेठ रंगलाल कोठारी राजकीय महाविद्यालय में सांस्क्रतिक सप्ताह का समापन समारोह मुख्य अतिथि उपाचार्य श्री राजेंद्र पूर्बिया के आतिथ्य में धूमधाम से संपन्न हुआ। महाविद्यालय में विचित्र वेशभूषा, एकाभिन्य, मुखाभिन्य, नाटक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिनमे कई प्रतिभागीयों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। नाटक प्रस्तुति में कलाकारो ने समाज में व्याप्त रूडीवादी परंपरों पर ना चलने, बाल विवाह नही करवाने, एवं सामाजिक समरसता आदि विषयों की जानकारी दी। निर्णायक के रूप में श्रीमती रचना तेलंग, डॉ लक्ष्मी लाल साल्वी, श्रीमती विभा शर्मा ने महत्वपूर्ण सहयोग किया। प्रतियोगिताओ का परिणाम महाविद्यालय की सांस्क्रतिक प्रकोष्ट की अधिकारी श्रीमती निर्मला मीणा ने पालीवाल वाणी को बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभाए निखर कर आगे आती है उन्हें एक मंच मिलता है अपनी प्रतिभा को दिखने का। विचित्र वेशभूषा में स्वाति सिंह प्रथम अनीता चैहान द्वितीय रही। एकाभिन्य में टीना भाटी प्रथम रेखा प्रजापत द्वितीय रही। नाटक में निहारिका पालीवाल का समहू प्रथम रहा जब की दूसरे स्थान पर सुरभि वैष्णव का समहू रहा। कार्यक्रम का संचालन निलेश पालीवाल ने किया। इस अवसर पर सर्वश्री छात्रसंघ कार्यकारिणी के महासचिव जीतेंद्र सिंह, सयुक्त सचिव मोहन कुमावत, साँस्कृतिक मंत्री निश्चल वैष्णव, खेलमंत्री राहुल प्रजापत एवं महाविद्यालय के सभी व्यख्याता और सभी महाविद्यालय विद्यार्थी उपस्थित थे।
पालीवाल वाणी ब्यूरो से कमलेश पालीवाल