राजसमन्द
nsui के छात्र व छात्राओं ने गुरु पुर्णिमा पर गुरूजनों का स्नेह भरा आशीर्वाद लिया
Devnarayan Paliwalराजसमंद (राज.)। एनएसयुआई छात्र व छात्राओं ने आज गुरु पुर्णिमा के उपलक्ष्य में सेठ रंगलाल कोठारी महाविद्यालय के शिक्षकों को पेन का उपहार वितरण कर गुरूजनों का स्नेह भरा आशीर्वाद लिया। साथ ही महाविद्यालय प्राचार्या जी का जन्मदिन धुमधाम तरीके से मनाया और प्राचार्या जी लंबी उम्र की मंगलकामना करते सभी छात्र-छात्राओं ने आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर प्राचार्या जी ने सभी विधाथियों को कहा कि जीवन में तकलीफ कितनी भी आए लेकिन सत्य का मार्ग कभी छोड़ना मत, सत्य ही जीवन का बड़ा आधार है, इसको अपनाने से सारे दुःखों का हरण हो जाता है।
इस दौरान सर्वश्री राजेन्द्र गौरवा, निखिल पालीवाल, प्रेमशंकर गुर्जर, वृंदा चंद्रावत, आनंद सिंह, पारस सेन, हितेश सोनी, कुलदीप पालीवाल, शिवांस राठौड़, प्रतीक पालीवाल, विपुल श्रीमाली सहित महाविद्यालय का स्टाफ के साथ कार्यकर्ता मौजूद थे।