राजसमन्द
डांस व एंकरिंग क्लासेस का समापन आज
News Services/Suresh Bhatराजसमंद। भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं समृद्धि फि़ल्म टेलीविजन की ओर से आयेाजित 15 दिवसीय नि:शुल्क डांस व एंकरिंग क्लासेस का समापन सोमवार 30 मई को किया जाएगा। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल ने बताया कि समापन समारोह में डांस इंडिया डांस के कमलेश सेठ द्वारा समापन कार्यक्रम में अपनी हैरतंगेज प्रस्तुतियों के साथ शामिल होंगे। इसके साथ ही जिला प्रमुख परेश सालवी, भाजपा के जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा सहित प्रमुख पदाधिकारी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।