राजसमन्द
श्री महेश प्रगति संस्थान की ओर से शीतला माता मंदिर पर भेंट किया वाटर कूलर
सुरेश भाटराजसमंद। आमजन को शीतल जल मुहैया कराने के लिए श्री महेश प्रगति संस्थान की ओर से शहर के वार्ड 26 अन्तर्गत कांकरोली चौपाटी स्थित सुन्दर बालाजी मंदिर से सटे शीतला माता मंदिर पर नया वाटर कूलर स्थापित किया गया। बुधवर को आयोजित कार्यक्रम में नगर के गणमान्य लोगों व प्रबुद्धजनों की उपस्थिति में संस्थान पदाधिकारियों ने जनसेवार्थ उक्त नवीन वाटर कूलर भेंटकर हाथों-हाथ वाटर कूलर स्थापित कर दिया गया। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष रामगोपाल सोमानी, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मंत्री, क्षेत्रीय पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच, जगदीश मण्डोवरा, केदारमल न्याति, कमलेश दरगड़, सुनील लखोटिया, गौरव मून्दड़ा, सुन्दर बालाजी मंदिर के पुजारी घनश्याम वैष्णव सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। पार्षद दाधीच ने सेवाकार्य के लिए संस्थान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त स्थान व्यस्ततम बाजार एवं मुख्य मार्ग पर होने की वजह से आसपास के व्यवसायियों, राहगीरों एवं मंदिर आवाजाही करने वाले दर्शनार्थियों को वाटर कूलर से काफी लाभ मिलेगी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो Suresh Bhat -✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...