राजसमन्द

राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय ने किए कई आयोजन

सुरेश भाट
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय ने किए कई आयोजन
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय ने किए कई आयोजन

राजसमंद। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय, वन विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद के संयुक्त तत्वाधान में मिडिल प्रथम में संचालित हो रहे स्काउट गाइड ग्रीष्मकालीन अभिरूचि षिविर में अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन श्री विनोद राय सहायक वन अधिकारी राजसमंद के मुख्य आतिथ्य, श्री नरेन्द्र कुमार जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता एवं श्री सुरेन्द्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट राजसमंद के विषिष्ठ आतिथय में आयोजित किया गया।

जन चेतना रैली निकाल दिया पाॅलिथिन उन्मूल का संदेश

 Paliwalwanipaliwalwani


सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट राजसमंद ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों की श्रंृखला में सर्वप्रथम मिडिल प्रथम से पाॅलिथिन उन्मूलन जनचेतना रैली का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विनोद राय सहायक वन अधिकारी राजसमंद अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जज जिला विधिक सेवा प्राधीकरण एवं विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट राजसमंद ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली जे.के मोड से होती हुई वापस आयोजन स्थल पर विसर्जित होकर प्रतियोगिता में तब्दील हुई।

मूक पक्षियों के लिऐ चुग्गा पात्र एवं परिण्डे लगाकर शपथ ली

लगाऐ मूक पक्षियों के लिऐ चुग्गा पात्र एवं परिण्डे तथा ली शपथ उनकी सार संभाल की प्रतिज्ञा ली। इस अवसर पर अभिरूचि केन्द्र में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं सहित विनोद राय सहायक वन अधिकारी एवं नरेन्द्र कुमार जज विधिक सेवा प्राधीकरण एवं सुरेन्द्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट ने मूक पक्षियों के लिऐ चुग्गा पात्र एवं परिण्डे बांधे गये तथा उनमें चुग्गा एवं पानी पूरित किया गया तथा इनकी पूरी शिविरावधि में सार संभाल एवं दानी पानी डालनें की ली शपथ।

निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम संदेश

paliwalwanipaliwalwani

जैव विविधता का संरक्षण एवं हमारी भूमिका संदर्भ में अपनी मन की बात उकेरी निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिताओं के माध्यम से संदेश देने की एक कोशिश की गई। इस अवसर पर जैव विविधता के संरक्षण एवं जैव विविधता के घ्वस्त होने मे हमारी भूमिका विषयक निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सैंकडो स्काउट्स गाइड्स एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

विजेताओं ने मारी बाजी मिले पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र

paliwalwanipaliwalwani

षिविर में जैव विविधता के विषयक निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता कनिष्ठ एवं वरिष्ठ वर्ग में आयोजित की गई निबंध प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम यषस्वि कुमावत, द्वितीय भूमिका कुमावत, तृतीय प्रवीण कुमावत रहे। वंही निबंध प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग में सुनिता कुमावत प्रथम, श्रीमति हेमलता दाधीच द्वितीय एवं हितेष सोलंकी तृतीय स्थान पर विजेता रहे। पोस्टर प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में योगेष कुमावत प्रथम,ग्रेसी सैन द्वितीय तथा अनिल कुमार तृतीय स्थान पर विजेता रहे तथा वरिष्ठ वर्ग में स्तुति कुमारी प्रथम, खुष्बू द्वितीय तथा कविता चैहान तृतीय स्थान पर विजेता रही।

ये रहे मौजूद एवं आपका मिला सहयोग


अन्तर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के आयोजन में सुरेन्द्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट, विनोद राय सहायक वन अधिकारी, नरेन्द्र कुमार जज विधिक सेवा प्राधीकरण, घर्मेन्द्र गुर्जर, रोशन लाल रेगर, अमर सिंह, यशवंती कुमावत, संगीता कुमावत, संोनिका मेधवाल, संगीता मेधवाल, भेरूसिंह ए.सी.एफ, तेज सिंह रेंजर, देवीलाल रेंजर, भुवनेष पारीक वनपाल, नैनाराम सहायक वनपाल, कमलेश, तुलसीराम, दलपत सिंह आदि मौजूद रहे तथा आयोजन व्यवस्था सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुरेन्द्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट राजसमंद ने किया वंही व्यवस्थाओं में सहयोग घर्मेन्द्र गुर्जर एवं रोषनलाल रेगर सहायक संचालक, रोवर अमर सिंह, रेंजर यषवंती कुमावत, प्रेमा सेन, सोनिका मेधवाल ने किया।

दिया संदेश खूब की हौंसला ओफजाई

paliwalwani

इस अवसर पर विनोद राय सहायक जिला वन अधिकारी ने सृष्टि पर एक छोटे से प्राणी मच्छर का होना भी नितांत आवष्यक बताते हुए अपनें अनुभवों से प्रतिभागियों का उत्साह वर्द्धन किया तो वंही नरेन्द्र कुमार जज जिला विधिक सेवा प्राधीकरण ने संभागियों को पालीथिन उन्मूलन एवं स्वच्छ भारत का संदेश देकर चैकानें वाले तथ्यों से रूबरू कराया। सुरेन्द्र कुमार पाण्डे सी.ओ स्काउट ने जैव विविधता को पृथ्वी पर मकडी के जाल के समान बताते हुऐ प्रतिभागियों के मध्य प्रायोगिक प्रदर्षन कर उन्हे जैव विविधता की बारिकियों से रूबरू कराया तथा जैव विविधता के प्रति सचेत हो जाने के लिए आह्मन किया। कार्यक्रम के अंत में घर्मेन्द्र गुर्जर ने अतिथियों का शाब्दिक आभार प्रकट किया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News