राजसमन्द
सर्व ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति का 16वां परिचय सम्मेलन सम्पन्न
Sangita Sunil Paliwal... ✍समाज के कई नवयुवक-युवतियों एवं माता-पिता ने भी दिया परिचय
राजसमंद। सर्व ब्राह्मण मेंवाड़ पालीवाल, मेनारिया, नागदा सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संभाग की ओर से राजसमंद जिले में पहली बार वृह््रद स्तर पर नवयुवक-युवतियों के लिए 16 वें परिचयन सम्मेलन का आयोजन 21 अक्टूबर 2018 रविवार को चौमुख महादेव मंदिर प्रांगण में समिति सभापति पन्नालाल शर्मा के सान्निध्य एवं समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश नंदवाना की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। समिति संस्थापक एचआर पालीवाल एवं व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सम्मेलन में सर्वश्री मुख्य अतिथि के रूप में पालीवाल समाज की वरिष्ठ समाजसेविका एवं कांग्रेस नेत्री, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, प्रदीप पालीवाल, वरिष्ठ परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल, नंदवाना समाज कोषाध्यक्ष मोहनलाल नंदवाना उदयपुर, संस्थापक सचिव एचआर पालीवाल, समिति संस्थापिका प्रेमलता पालीवाल, सामुहिक विवाह संयोजक राजेन्द्र नंदवाना, समाजसेवी डॉ. गिरीजा व्यास, जमनालाल पालीवाल, संरक्षक केशुलाल पालीवाल, मोहन बागोरा, पालीवाल वाणी के वरिष्ठ पत्रकार सुनील पालीवाल, महेश जोशी, पालीवाल दर्पण के संपादक श्रवण जोशी, हरिश पालीवाल, वीरचक्र दुर्गाशंकर पालीवाल सहित कई समाजसेवी गणमान्य व समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रभुश्री द्वारकाधीश मंदिर मुखिया श्री रामचंद्र सांचिहर उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ समिति वरिष्ठ परामर्शदाता श्री रामचन्द्र पालीवाल ने मां गायत्री मंत्र व गुरुवंदना के साथ किया तथा स्वागत उद्बोधान संस्थापिका प्रेमलता पालीवाल ने दिया। कार्यक्रम को पूर्व सभापति आशा पालीवाल संबोधित करते हुए समिति द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज के दौर में यह कार्य करना मुश्किल है लेकिन समिति के पदाधिकारियों द्वारा नवयुवक-युवतियों को जोड़ते हुए समाज को भी साथ में जोडऩे का अतुल्य कार्य किया जा रहा है व प्रसंशनीय है। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश नंदवाना ने समिति के उद्देश्य एवं गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए समिति के आगामी कार्यक्रमों के बारे में बताया। इससे पूर्व सभी अतिथियों का समिति के पदाधिकारियों द्वारा उपरणा, शॉल, मालाओं एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
दुर-दराज से समाजबंधु आए
कार्यक्रम में राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ सहित प्रदेभर के अलावा राजस्थान से बाहर मध्यप्रदेश, गुजरात, रतलाम, मुंबई आदि से भी कई समाजजनों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सर्वश्री वरिष्ठ परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल, सभापति पन्नालाल शर्मा, अमरशंकर पालीवाल, श्रीमती पुष्पा पालीवाल, मोहनलाल नंदवाना, एडवोकेट भावना पालीवाल आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्थानों से आए कई समाज के नवयुवक-युवतियों एवं अभिभावकों ने अपना-अपना परिचय दिया, युवक-युवतियों की भीड़ ने अहसास कराया कि समाज में सामुहिक परिचय सम्मेलन ओर सामुहिक विवाह एक अनिवार्य हो गया है, समाज को गंभीरता से सोचना होगा ओर जो भी आयोजन करा रहे है, उसे समाज तन-मन-धन से समाज सहयोग करें।
एडवोकेट भावना पालीवाल बनी जिला संयोजिका
कार्यक्रम में महिला संयोजिका उदयपुर हरदेवी मिश्रा द्वारा एडवोकेट भावना पालीवाल को समिति जिला संयोजिका के रूप में मनोनित किया तथा भावना पालीवाल ने कार्यक्रम में ही अपनी जिला कार्यकारिणी की घोषणा की। कार्यक्रम में ही समिति सांस्कृति मंत्री अंजना पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, हुक्मीचंद पालीवाल द्वारा कई युवक-युवतियों के बायोडेटा लेकर हाथों-हाथ फार्म भरें गए। इस दौरान सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया जिसमें उदयपुर से आए कलाकारों द्वारा विभिन्न भजनों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अंत में व्यवस्थापिका प्रेमलता पालीवाल एवं सांस्कृति मंत्री अंजना पालीवाल ने सभी का धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थापक सचिव एचआर पालीवाल ने किया। सम्मेलन में बाद मंदिर परिसर में ही सामुहिक महाभोज का आयोजन किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में हरिश पालीवाल, दिनेश पालीवाल, वित्त मंत्री नाथुलाल शर्मा, नाथुलाल पालीवाल, भगवानलाल पालीवाल, दिनेश नंदवाना, जशवंत पालीवाल आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर सैंकड़ों समाजजन व नवयुवक-युवतियां सहित उदयपुर एवं राजसमंद की पूरी कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य करने समाजजनों का किया सम्मान
16वें परिचय सम्मेलन में समाज में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के 5 पत्रकारों में पालीवाल वाणी सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ पत्रकार सुनील पालीवाल, महेश जोशी इंदौर, पालीवाल दर्पण के संपादक श्रवण जोशी इंदौर, हरिश पालीवाल उदयपुर, जशवंत पालीवाल, विनिता पालीवाल, प्रकाश पालीवाल राजसमंद सहित 11 सम्मानिय समाजजनों में सर्वश्री शांतिलाल पालीवाल, मोहनलाल नंदवाना, वीरचक्र दुर्गाशंकर पालीवाल, डायालाल द्विवेदी आदि को शॉल, मोमेंटों एवं उपरणा ओढ़ाकर तथा श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया, इस दौरान पांडाल में मौजूद समाजजनों ने उत्साहवर्धन करते हुए जयकारों के साथ जोरदार तालियां बजाकर समिति का आभार जताया।
राजसमंद। जिला मुख्यालय स्थित चौमुख महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित 16वें परिचय सम्मेलन को सम्बोधित करते अतिथि एवं उपस्थित समाजजन। फोटो- जशवंत पालीवाल
पालीवाल वाणी ब्यूरो- sangita Sunil Paliwal...✍
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*