राजसमन्द
धुमधाम से निकली भगवान परशुराम की शोभायात्रा
Mahaveer Vyasखेरवाडा। कस्बे में सोमवार को विप्र फाउण्डेशन की ओर से भगवान परशुराम जयंति का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कस्बे में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाए गए। सांय 4 बजे कस्बे के किले मंदिर स्थित भगवान परशुराम की महाआरती का आयोजन किया गया। तत्पश्चात् कस्बे में बैंडबाजो के साथ भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का आगाजा किले मंदिर से शुरु हुई जो आजाद चौक, शितला माता मंदिर, विवेकानन्द चौराहा, पुराना बस, स्टेण्ड, मोचीवाडा, दर्जीवाडा होती हुई पुन: किले मंदिर पहुंची। शोभायात्रा के पश्चात् देर सांय महाप्रसाद का आयोजन किया गया।
फोटो : परशुराम की जयंति पर शोभायात्रा में उपस्थित विप्र समुदाय।
एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास ✍️
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ..