राजसमन्द
रक्त अर्पण महोत्सव में नया कीर्तिमान-1601 यूनिट किया रक्त अर्पण- उमड़ा जन सैलाब
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाराजसमंद। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, महामंत्री भूपेन्द्र पुरोहित, रक्त अर्पण महोत्सव संयोजक अनिल खण्डेलवाल, व्यवस्था प्रमुख सुभाष पालीवाल ने संयुक्त रूप से पालीवाल वाणी को बताया कि युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के तत्वावधान में रविवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित रक्त अर्पण महोत्सव में रक्तदान करने के लिए जन सैलाब उमड़ पड़ा। शहीदों की शहादत को समर्पित इस अनूठे, भव्य और ऐतिहासिक महोत्सव में न सिर्फ जिले से बल्कि अन्य कई जिलों और यहां तक कि गुजरात और महाराष्ट्र सहित विभिन्न जगहों से भी बड़ी संख्या में मेवाड़ क्षेत्र के प्रवासीजन अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन करने के लिए पूरे जोश एवं उत्साह के साथ यहां पहुंचे। महोत्सव में कुल 1601 लोगों ने रक्तदान किया और इस तरह जिले में एक ही दिन और एक ही जगह हुए इस सर्वाधिक रक्तदान ने राजस्थान में रक्तदान के क्षेत्र में नया इतिहास रच दिया है। शिविर स्थल पर पूरे दिन मेले जैसा माहौल बना रहा और भारी संख्या में लोगों की आवाजाही के चलते शहर थम-सा गया।
संत ज्ञानानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर रक्तदान की शुरूआत
सुबह खमनोर आश्रम से समागत संत ज्ञानानंद महाराज ने दीप प्रज्ज्वलन कर रक्तदान शिविर की शुरूआत की। इसके बाद से ही रक्तदान के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। साढ़े दस बजे बाद आयोजन स्थल पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। दोपहर के समय तो पूरा परिसर लोगों से खचाखच भर गया। महोत्सव स्थल पर रक्तदाताओं के पंजीयन के लिए एकाधिक काउंटरों पर दर्जनों कार्यकर्ता मुस्तैद थे। पाण्डाल में उदयपुर सहित अन्य स्थानों से ब्लड बैंकों से आई टीमें तैनात रही। रक्त अर्पण के लिए बनाए गए विशेष पाण्डालों में 150 बेड लगाए गए थे । पाण्डाल के मध्य भाग में रक्त अर्पण करने वाले रक्तदाताओं के अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी और इस परिसर में ही रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाते रहे। महोत्सव संयोजक अनिल खण्डेलवाल ने बताया कि शिविर में कुल 1601 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान की दृष्टि से राजस्थान में एक कीर्तिमान है जो जिले के लिए बेहद हर्ष व उल्लास का विषय है। उन्होंने बताया कि करीब पांच हजार लोगों के स्वैच्छिक रक्तदान के संकल्प पत्र भी भरे गए है जो जरूरत मुताबिक रक्तदान करेंगे।
चिकित्सकों एवं तकनीशियन टीमों ने कराई रक्तदान की प्रक्रिया पूर्ण
शिविर में रक्तदान के लिए आरके राजकीय चिकित्सालय, आरएनटी मेडिकल कॉलेज उयपुर, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज उदयपुर, लोक मित्र ब्लड बैंक उदयपुर, सरल ब्लड बैंक, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, अनंता मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल, एमजी राजकीय चिकित्साल भीलवाड़ा से आए चिकित्सकों एवं तकनीशियन टीमों ने महोत्सव में रक्तदान की प्रक्रिया पूर्ण कराई।
शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की
रक्त अर्पण महोत्सव स्थल पर शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए सांकेतिक तौर पर अमर जवान ज्योति तैयार की गई थी वहीं शहीदों के छायाचित्रों पर आधारित भव्य होर्डिंग सजाया हुआ था। अतिथियों, विशिष्टजनों, रक्तदाताओं सहित महोत्सव में आए आमजन ने शहीदों को नमन कर पुष्पांजलि अर्पित की। होर्डिंग में शामिल वीर सपूतों में 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए भीम क्षेत्र के केसर खान का चित्र भी था जिन पर पुष्पांजलि अर्पित कर आमजन ने साम्प्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया।
यह रहे उपस्थित
जिला कलक्टर पीसी बेरवाल, सांसद हरिओमसिंह राठौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मनारायण जोशी, भामाशाह एवं समाजसेवी जमनालाल पालीवाल बड़ाभाणुजा, नगर परिषद सभापति सुरेश पालीवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवकीनंदन गुर्जर, पीसीसी सदस्य हरिसिंह राठौड़, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल, जिला तैराकी संघ अध्यक्ष विनोद सनाढ्य, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पंकज गौड़, आरके जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकत्सा अधिकारी डॉ. सीएल डूंगरवाल, पूर्व नगर परिषद सभापति आशा पालीवाल, एएसपी मनीष त्रिपाठी, पूर्व जिला प्रमुख नंदलाल सिंघवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, पूर्व प्रधान भानू पालीवाल, उदयपुर यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, शिक्षाविद् व पर्यावरणविद् दिनेश श्रीमाली, सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुन्दर पालीवाल पिपलांत्री, द्वारकाधीश मंदिर अधिकारी भगवती लाल पालीवाल, नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता अशोक टांक, दिनेश श्रीमाली उदयपुर, भाजपा नेता राजेन्द्र श्रीमाली उदयपुर, श्रीकृष्ण पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, जिला सचिव संघ अध्यक्ष राजेश जोशी, रेडक्रॉस सोसायटी मानद सचिव राजकुमार दक, कुमावत समाज जिलाध्यक्ष सुन्दरलाल दोराया, हिन्दू जागरण मंच के महेन्द्रसिंह चौहान, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल व महेश पालीवाल सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, स्वयंसेवी संगठनों व संस्थाओं के सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने शिविर का अवलोकन कर रक्तदाताओं की हौंसला अफजई की। युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, महामंत्री भूपेन्द्र पुरोहित, रक्त अर्पण महोत्सव संयोजक अनिल खण्डेलवाल, व्यवस्था प्रमुख सुभाष पालीवाल ने सभी अतिथियों का इकलई एवं भगवान परशुराम की छवि भेंट कर स्वागत किया और महोत्सव स्थल का अवलोकन कराते हुए आयोजन से जुड़ी जानकारी दी।
इन्होंने भी किया रक्तदान
महोत्सव में सभापति सुरेश पालीवाल, एएसपी मनीष त्रिपाठी, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जयदेव कच्छावा, पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदीश पालीवाल, एनएसयूआई छात्र नेता दिलीप जोशी सहित कई जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभिन्न संगठनों-संस्थाओं व समाजों के प्रतिनिधियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्त अर्पण करते हुए औरों को रक्तदान का संदेश दिया। कई लोग अपने परिवार सहित रक्तदान करने पहुंचे तो कई दम्पति और कई नव विवाहित युगल भी पहुंच कर रक्त अर्पण किया। रक्तदान को लेकर बड़ी संख्या में युवतियों ने भी अपने सामाजिक उत्तदायित्व का निर्वहन करते हुए रक्तदान किया।
सैकड़ों कार्यकर्ताओं की फौज मुस्तैद रही
आयोजन से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन एवं कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल बनाने के लिए युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पुरोहित, महामंत्री भूपेन्द्र पुरोहित, कार्यक्रम संयोजक अनिल खण्डेलवाल, व्यवस्था प्रमुख सुभाष पालीवाल, भवानी जोशी, गिरीश पालीवाल आदि के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं की लम्बी फौज मुस्तैद रही। इसी तरह सुरेश पालीवाल उदयपुर ने रक्तदान प्रक्रिया सम्पादित करने वाली चिकित्सा टीमों की कमान सम्भाली।
ऋषि मुनियों के नाम से बनाए आठ पाण्डाल
रक्त अर्पण महोत्सव में कुल आठ पाण्डाल ऋषि मुनियों के नाम से बनाए गए जिनमें ऋषि वशिष्ठ, विश्वामित्र, ऋषि भारद्वाज, ऋषि कण्व, ऋषि अत्रि, वामदेव, ऋषि शौणक, ऋषि शांडिल्य आदि के नाम से पाण्डाल थे जिनमें रक्तदान सम्बन्धी सम्पूर्ण प्रक्रिया सम्पादित हुई।
भामाशाहों ने बढ़ाए हाथ
महोत्सव में पहुंचे विशिष्टजन और भामाशाह यहां ऐतिहासिक नजारा देख काफी प्रफुल्लित हो गए और खूब सराहना की। इस दौरान कई भामाशाहों ने ऐसे पुनीत कार्यों में सहयोग के लिए हर समय तत्पर रहने का भरोसा दिलाया और कई भामाशाहों ने दिल का खजाना खोलकर हाथों हाथ सहयोग प्रदान किया।
एण्ड्रॉय्ड एप्लीकेशन लांच किया
महोत्सव के दौरान युवा ब्रह्म शक्ति मेवाड़ की ओर से एक एण्ड्रॉय्ड एप्लीकेशन (एप) लॉन्च किया गया। एप की लॉन्चिंग प्रमुख समाजसेवी एवं भामाशाह जमनालाल पालीवाल बड़ाभाणुजा ने करते हुए कहा कि यह एप युवा ब्रह्म शक्ति संगठन के विस्तार और जन-जन तक सूचना प्रसारित करने में मील का पत्थर सिद्ध होगा। इस एप के अन्तर्गत समाज से सम्बन्धित संगठन, वैवाहिक स्थिति, शिक्षा, व्यापार सहित अन्य जरूरी सूचनाएं प्रसारित होती रहेगी जिसका लाभ समाज के हर व्यक्ति को मिल सकेगा।
राजसमंद। रक्तदान शिविर में रक्तदान करते रक्तदाता, रक्त अर्पण महोत्सव में रक्तदान शिविर का अवलोकन करते जिला कलक्टर एवं आयोजन स्थल पर स्थापित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को पुष्पांंजलि अर्पित करते अतिथि।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल, सुरेश भाट्, कमलेश पालीवाल, महावीर व्यास
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड