राजसमन्द
परशुराम रथ यात्रा के चारभुजा पहुंचने पर ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत
paliwalwaniचारभुजा। राजमसंद सर्व ब्राह्मण समाज को एकजुट होने के संदेश को लेकर निकाली गई परशुराम यात्रा के चारभुजा पहुंचने पर ब्राह्मण समाज द्वारा भगवान परशुराम की आरती उतार का रथ यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान संगठन के आचार्य राजेश्वर महाराज ने सर्व ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर कंधा से कंधा मिलाकर साथ चलने का आह्वान किया। रथ के साथ यात्रा कर रहे पंंडित नंदकिशोर शर्मा ने बताया कि रथ यात्रा को निकले करीब नो माह हो गए है। यात्रा का शुभारंभ लोहार्गल धाम झूंझूनूं से किया गया जो भारत के 687 जिलो तथा 4 सौ तहसील मुख्यालयों में विप्रों तक भगवान परशुराम के चरित्र व उनके कल्याणकारी कार्यांे की गाथा प्रवचनों के माध्यम से दिए जा रहे है। रथ के स्वागत के दौरान पंडित कन्हैयालाल द्विवेदी, नाथुलाल पालीवाल, बसंत पालीवाल, संपत्त पालीवाल, बंशीलाल पालीवाल, रामचन्द्र गुर्जर, हरिशंकर दवे, बंशीलाल नागर, भंवरलाल गुर्जर, हरीश दवे के अलावा रथ यात्रा में शामिल मनोज शर्मा, प्रशांत शर्मा, सीताराम, रविराज खाण्डाल आदि उपस्थित थे। रथ यात्रा सोमवार को कुंभलगढ़ से परशुराम महादेव पहुंची।
राजसमंद। परशुराम यात्रा के चारभुजा पहुंचने पर यात्रा का स्वागत करते समाजजन। फोटो-सुरेश भाट
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट्
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...