भाटोली । राजसमंद जिला मुख्यालय के समीपवर्ती भाटोली ग्राम पंचायत के मेंघटिया की ढाणी स्थित आनंद मार्ग जागृति मंदिर पर सोमवार को धर्माचरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। आसपास के गांवों से आए श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए डॉ. विजय कुमार खिलनानी ने कहा कि मनुष्य मात्र ही परमात्मा का अधिकारी है। इसलिए सत्य या धर्म तक पहुंचने के लिये उसका आचरण कर उसमें प्रतिष्ठित होना पड़ेगा। इस देश के महापुरूषों का पावन धरा पर अवतार युगों युगों के लिये मानव समाज के कल्याण हेतु हुआ था। अत: उनके यशोगान एवं जय जयकार के साथ हम आध्यात्मिक साधकों को उनके सन्देश अनुसार आचरण कर नई युवा पिढी को सत्पथ का निर्देशन करना होगा। भाषण उपदेश एवं प्रवचन से आचरण की गति कई गूना प्रभावशाली होती है। इस अवसर पर आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में डॉ. खिलनानी ने 34 रोगियों की जांच कर दवाईयां प्रदान की,एवं पूर्व में उपचार रत 7 बच्चों का फोलोअप उपचार किया गया।
राजसमंद। मेंघटिया ढाणी में आयोजित चिकित्सा शिविर में जांच करते डॉ. विजयकुमार खिलनानी। फोटो-सुरेश भाट
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
[email protected]
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...