राजसमन्द

कैरियर संस्थान के 11 वे स्थापना दिवस पर दिया बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश

महावीर व्यास
कैरियर संस्थान के 11 वे स्थापना दिवस पर दिया बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश
कैरियर संस्थान के 11 वे स्थापना दिवस पर दिया बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश

देवगढ़। राजसमंद के समिप देवगढ़ नगर के कॅरियर ज्ञान केन्द द्वारा बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं का संदेश देने पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन आयोजित गया। जिसमे कई वक्ताओं ने बेटी बचाओं, बेटियों को पढाने के लिए अपने-अपने विचार रखें। प्रशिक्षिका निशा चुण्डावत ने कहा कि कविता सोच बदलनी होगी, भेदभाव मिटाना होगा सुनाकर सबको आगे आगे बढने की सीख दी। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान केंद्र निदेशक श्री महेश पालीवाल और संरक्षक विरेन्द्र सिंह द्वारा गणेश वंदना व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। संस्थान निदेशक श्री महेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि बेटा-बेटियों को समान अधिकार मिलने चाहिए। बेटियाँ आज देश की उन्नति का आधार है आज वो अपना कॅरियर बनाना चाहती है और हमे उन सभी का सकारात्मक सहयोग देने की जरूरत हैं। आजकल महिलाएं घर के बाहर निकलकर आदमी से कंधे से कंधा मिलाकर घर की जिम्मेदारियों के साथ काम कर रही हैं। हमे समाज मे पुरूष प्रधान प्रकृति को हटाते हुए बेटी बचाओं अभियान मे सक्रियता से भाग लेना चाहिए। संस्थान संरक्षक विरेन्द्र सिंह द्वारा बाल संरक्षण विषय पर अपने विचार रखें गये। नगर के कॅरियर ज्ञान केन्द्र द्वारा अपना 11वाँ स्थापना दिवस धुमधाम से मनाया। ज्ञान केन्द्र मैनेजर वंदना सेन द्वारा संस्थान के 11 वर्षो के कार्यक्रमांे पर प्रकाश डाला गया साथ ही बताया कि हमारा अभियान सिर्फ समाज मे फैली अज्ञानता, बालिकाओं के शिक्षा के प्रति सकारात्मक रवैये को बदलना ही है। इस अवसर पर कॅरियर टीम से वंदना सैन, यामिनी सैन, निशा चुण्डावत, कन्हैया साहु, मोनिका उपाध्याय, भावना पालीवाल एवं ज्ञान केन्द्र के कई प्रतिभाशाली विद्यार्थी मौजूद थे।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-महावीर व्यास

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News