राजस्थान
Udaipur : बहुत दिन काट लिए बाल अब...कन्हैया लाल मर्डर के बाद दो लोगों को ‘सिर तन से जुदा करने की धमकी’
Pushplata
राजस्थान के उदयपुर में दो लोगों को अज्ञात शख्स ने सिर काटने की धमकी दी। पुलिस ने जानकारी साझा करते हुए बताया है कि में दो लोगों को कन्हैया लाल की तरह हाल करने की धमकी मिली है। दोनों को धमकी किसी विदेशी नंबर से दी गई है। हालांकि, धमकी के बाद सुरक्षा हेतु पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है।
जानकारी के अनुसार, ये धमकी ईरान के (+96) से शुरू होने वाले इंटरनेशन मोबाइल नंबर से दी गई है। दोनों लोग धनमंडी इलाके के रहने वाले हैं, जिसमें एक व्यापारी है, जबकि दूसरा सैलून चलाता है। धमकी के बाद पुलिस ने कारोबारियों की दुकानों और घर पर पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि दोनों लोगों को शुक्रवार रात व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश मिला। यह नंबर विदेशी था, जिसमें दोनों लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेयर सैलून चलाने वाले शख्स को धमकी देने वाले ने कहा है कि, “तेरा भी वही हाल होगा जो कन्हैयालाल का हुआ है, तेरे आसपास रेकी चल रही है।”
इसी मैसेज में धमकाने वाले ने लिखा कि, तूने बहुत दिन तक लोगों के बाल काटे अब इंतजार कर। तेरे आसपास रेकी जारी है। वही, एक अन्य व्यापारी को भी व्हाट्सएप पर धमकी भरा संदेश भेजा गया है। अब इस मामले में स्थानीय प्रशासन के द्वारा कदम उठाए गए हैं।
एसपी ने बताया है कि, इस मामले में साइबर सेल को एक्टिव कर दिया है। इस मामले यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाले ने क्या किसी तरह की तकनीकी का इस्तेमाल करके देश से ही धमकी दी गई थी? या फिर कहीं बाहर से ही इस तरह की धमकी दी गई थी।
हालांकि, पुलिस के एक अधिकारी ने बताया है कि मामले के संबंध में धन मंडी पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें कि, उदयपुर में 28 जून को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद ने टेलर की धारदार हथियार से हमला कर हत्या का दी थी। इस घटना के पीछे का कारण नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट करना बताया गया था।