राजस्थान

इक्कीसवां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन 23 दिसम्बर से टोंक में

paliwalwani
इक्कीसवां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन 23 दिसम्बर से टोंक में
इक्कीसवां अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन 23 दिसम्बर से टोंक में

टोंक :

अखिल भारतीय ज्योतिष संस्था संघ (पं.) नई दिल्ली एंव भारतीय ज्योतिष विज्ञान एवं वैदिक खगोल शास्त्र संस्था जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में मनु ज्योतिष एवं वास्तु शौद्य संस्थान टोंक द्वारा कुमारी मनु की उन्नतीसवी पुण्य तिथी पर चिर स्मृति में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी 23 व 24 दिसम्बर 2023 को द्वि-दिवसीय विश्व शान्ति महायज्ञ, नि:शुल्क परामर्श शिविर ज्योतिष महा सम्मेलन एवं दीक्षान्त समारोह का आयोजन जानकी बाई गेस्ट हाउस पाण्डेय जी के बाग के सामने आयोजित किया जा रहा है, जिसमें देश-विदेश एवं के प्रबुद्ध ज्योतिषी गण, विद्वान भाग ले रहे हैं।  

मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि आयोजित कार्यक्रम में पूर्व में पंजीयन कराना आवश्यक है। 23 दिसम्बर शनिवार  प्रात: 10 बजे विश्व  शान्ति  महायज्ञ, दोपहर 1 बजे विद्वानों द्वारा  ग्रह पीड़ा दोष निवारण एवं समाधान परामर्श सांय 4 बजे तक दिया जायेगा।

बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि 24 दिसम्बर रविवार को ज्योतिष महासम्मेलन का शुभारंभ सुबह 10 बजे किया जायेगा, जिसमें विषयों पर परिचर्चा होगी। विषय-फलित में ग्रह नक्षत्रों द्वारा प्रारब्ध का संकेत अभुक्त कर्म, पूर्व जन्मकृत कर्म संस्कारों का जीवन पर प्रभाव निराकरण हेतु उपाय, कुंडली मिलान, गण मिलान के बाद भी वैवाहिक जीवन असंतुष्ट क्यों, विभिन्न पंचांगों में मुहुर्त को लेकर राष्ट्रीय पर्वों में असामनता एक चिन्तन, पराबाधाओं एवं रौग पर  जयोतिषिय, वास्तु शास्त्रीय प्रभाव रखे गये है। 

महर्षि बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि सांयकाल 5 बजे दीक्षान्त समारोह टोंक चेप्टर के उत्तीर्ण  शिक्षार्थीयों को उपाधियां, प्रमाण पत्र दिये जायेगें तथा भाग लेने वाले ज्योतिर्विदों वास्तुर्विदों एवं विद्वानों को शोद्य कार्य तथा योगदान के अनुरूप सम्मानित किया जायेगा।                     

महर्षि बाबू लाल शास्त्री 

मो. 9413129502, 8233129502

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News