राजस्थान

पुष्कर में नए रंगजी मंदिर के मुख्यद्वार श्रद्वालुजनों के लिए खुले

Anil Bagora-Auysh Paliwal
पुष्कर में नए रंगजी मंदिर के मुख्यद्वार श्रद्वालुजनों के लिए खुले
पुष्कर में नए रंगजी मंदिर के मुख्यद्वार श्रद्वालुजनों के लिए खुले

पुष्कर। (अनिल सर-बदलता पुष्कर...) तीर्थ नगरी पुष्कर में कोरोना महामारी के दौरान विगत पिछले सात माह से बंद नए रंगजी मंदिर का आम दर्शनार्थियों के लिए बंद मुख्यद्वार आज सुबह सवा आठ बजे शुभ मुहूर्त ओर वैदिक पूजा अर्चना के साथ खोल दिया गया। मंदिर व्यवस्थापक सत्यनारायण रामावत ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार दर्शनार्थियों को दर्शन की अनुमति दी जा रही है। इसके लिए सेनेटाइजर, 6 फुट की दूरी, वन वे सहित एहतियात बरते जा रहे है। बताया गया है कि पिछले 20 मार्च 2020 से मंदिर में आम दर्शनार्थियों का प्रवेश रोक दिया गया था। जो आज शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर शुभ मुहूर्त के साथ खोल दिया गया। मंदिर खुलने से पूर्व दर्शनार्थियों की भीड़ लग गई, जिन्हें मंदिर खुलने के बाद सोशल डिस्टेंस के साथ सेनेटाइजर करके दर्शन करवाये। (सभी फोटो फाईल)

पुष्कर में नए रंगजी मंदिर के मुख्यद्वार श्रद्वालुजनों के लिए खुले

पुष्कर में नए रंगजी मंदिर के मुख्यद्वार श्रद्वालुजनों के लिए खुले

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Anil Bagora_Auysh Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News