Sunday, 26 October 2025

राजस्थान

शाहरुख-दीपिका पर डिफेक्टिव कार की ब्रांडिंग और बिक्री में शामिल होने का आरोप : भरतपुर में FIR

paliwalwani
शाहरुख-दीपिका पर डिफेक्टिव कार की ब्रांडिंग और बिक्री में शामिल होने का आरोप : भरतपुर में FIR
शाहरुख-दीपिका पर डिफेक्टिव कार की ब्रांडिंग और बिक्री में शामिल होने का आरोप : भरतपुर में FIR

भरतपुर.

राजस्थान के भरतपुर में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। दोनों कलाकारों पर डिफेक्टिव व्हीकल्स की मार्केटिंग का आरोप है। दोनों ब्रांड एंबेसडर्स के साथ हुंडई कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अनसो किम, होल टाइम डायरेक्टर एंड चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर तरुण गर्ग और शोरूम के मालिकों का भी FIR में नाम है।

भरतपुर के रहने वाले वकील कीर्ति सिंह की याचिका पर कोर्ट ने FIR के आदेश दिए हैं। शहर के मथुरा गेट थाने में दर्ज केस के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

वकील का आरोप- कार ओवरटेक करते वक्त पिकअप नहीं लेती

कीर्ति सिंह ने FIR में बताया- मैंने जून 2022 में एक कंपनी की कार 23 लाख 97 हजार 353 रुपए में खरीदी थी। यह कार मैंने मालवा ऑटो सेल्स प्राइवेट लिमिटेड कुंडली, सोनीपत (हरियाणा) से ली थी।

वहीं HDB फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कुम्हेर गेट भरतपुर से 10,03,699 रुपए का लोन कार के लिए लिया गया। बाकी की राशि कैश में पेमेंट की थी।

14 जून 2022 को कंपनी ने गाड़ी देकर उसकी बिलिंग फाइनल कर ली थी। सिंह का आरोप है कि हाईवे पर ओवरटेक करते वक्त कार पिकअप नहीं लेती। सिर्फ आरपीएम बढ़ता है। कार के ओडोमीटर में माल फंक्शन (खराबी) लिखा आने का साइन नजर आने लगता है।

6-7 महीने कार चलाने के बाद इसमें टेक्निकल फॉल्ट आने शुरू हो गए। तेज चलने पर आवाज करने लगती और वाइब्रेट होने लगती थी। गाड़ी में इंजन मैनेजमेंट सिस्टम पर खराबी का साइन दिखाता है।

इस वजह से कई बार एक्सीडेंट होते-होते बचा। जब इस समस्या को लेकर एजेंसी को बताया गया तो जवाब मिला कि कंपनी की इस कार का मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट है, जो सही नहीं हो सकता है तस्वीर, उस वक्त की है जब कीर्ति सिंह को कार चलाते वक्त RPM बढ़ जाने और स्पीड न बढ़ने की समस्या आने लगी थी।

शोरूम ने दी अजीबो-गरीब सलाह : वकील कीर्ति सिंह 

कीर्ति सिंह ने बताया कि कंपनी के लोगों ने उन्हें कहा- इस समस्या का एक ही उपाय है कि जब भी प्रॉब्लम आने लगे। आप गाड़ी को सेफ जोन में खड़ा कर करीब 1 घंटे तक 2000 आरपीएम की रेस पर खड़े-खडे़ कार को चलाकर रखें।

उसके बाद इंजन मैनेजमेंट सिस्टम माल फंक्शन का साइन आना बंद हो जाएगा। इसके बाद आप कार चला सकेंगे, दिक्कत नहीं आएगी। तब से वे ऐसे ही अपनी कार को चला रहे हैं। मगर अब यह समस्या बार-बार होने लगी है। ऐसे में उनके समय और पैसे दोनों की बर्बादी हो रही है।

बोले- बॉलीवुड सितारे भी बराबर के आरोपी कीर्ति सिंह ने बताया इस FIR में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के नाम भी शामिल हैं। कीर्ति सिंह ने FIR में बताया कि दोनों अभिनेता भी कंपनी के प्रतिनिधियों की तरह बराबर के आरोपी हैं। मथुरा गेट थाने के ASI राधा किशन ने बताया कि गाड़ी खराबी को लेकर मामला दर्ज करवाया गया है। जांच जारी है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News