राजस्थान

धार्मिक वाणी : घरों में खिचड़ी, बाजरे की रोटी होती थी, तो रोगो से कोसो दूर रहते थे : डॉ गुणप्रकाश चेतन्य महाराज

paliwalwani.com
धार्मिक वाणी : घरों में खिचड़ी, बाजरे की रोटी होती थी, तो रोगो से कोसो दूर रहते थे  : डॉ गुणप्रकाश चेतन्य महाराज
धार्मिक वाणी : घरों में खिचड़ी, बाजरे की रोटी होती थी, तो रोगो से कोसो दूर रहते थे : डॉ गुणप्रकाश चेतन्य महाराज

भादरा । (पालीवाल वाणी न्यूज नेटवर्क) तहसील के गांव शेरपुरा कि श्रीरामकृष्ण गोशाला में 5वे दिन की में कथावाचक डॉ गुणप्रकाश चेतन्य महाराज ने श्री मदभागवत कथा में श्री नारायण को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि अपने बच्चों का नाम राम ,श्री कृष्ण, नारायण,विष्णु, रखना चाहिए ,जिससे समाज मे जाग्रति आएगी,आज हर व्यक्ति बीमारियों से घिरा हुआ है उसका कारण मन मे अशांति, धर्म कर्म से दूरी, गाय व कुते के लिए पहली रोटी नही निकालना, घर से निकलते माता पिता का आशीर्वाद न लेना ओर अंतत्य प्रकार के होटल का खाना खाने, पहले घरों में खिचड़ी, बाजरे की रोटी होती थी, तो रोगो से कोसो दूर रहते थे। आज के आयोजन में श्री ओमप्रकाश कारेला ने इक्यावन हजार रुपये, श्री सत्यपाल नेहरा इक्यावन हजार रुपये, ग्राम. पंचायत सरपंच इकबाल कोर नेहरा ने ग्यारह हजार रुपये व 2 बाथरूम, गोशाला तहसील अध्यक्ष श्री जयवीर सरेवा ने 5 पंखे भेंट किये। हर दिन गोशाला को दानदाताओं से पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सर्वश्री गोशाला कमेटी के अध्यक्ष कृष्णकुमार जांगिड़, धर्मपाल भवरिया, प्रताप ढाका, हीरालाल शर्मा, राकेश शर्मा, विकास नेहरा, तेजपाल पुनिया, रोहतास स्वामी आये हुए अतिथियों का सम्मान किया ओर आभार जताया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News