राजस्थान

हरीश आंजना फाउण्डेशन विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण

Paliwalwani
हरीश आंजना फाउण्डेशन विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण
हरीश आंजना फाउण्डेशन विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान में निःशुल्क खाद्य सामग्री वितरण

आंजना ने जिला चिकित्सालय परिसर में टी.बी. मरीजों को वितरीत की खाद्य सामग्री

निम्बाहेड़ा : हरीश आंजना फाउण्डेशन विकास सेवा संस्थान के तत्वावधान निश्चय पोषण योजनान्तर्गत हरीश आंजना फाउण्डेशन विकास सेवा संस्थान के ट्रस्टी पूरण आंजना ने शनिवार को स्थानीय जिला चिकित्सालय परिसर में पहुंचकर 50 टी.बी. मरीजों के बीच पोषाहार का वितरण किया गया तथा आंजना ने मरीजों की कुशलक्षेम पुछी।

पूरण आँजना, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष चंद्र शारदा, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख के जिला चिकित्सालय पहुंचने पर पीएमओं डॉक्टर कमलेश बाबेल के नेतृत्व में चिकत्सा स्टॉफ कर्मियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनन्दन किया।जिला चिकित्सालय के पी.एम.ओं. कमलेश बाबेल ने जानकारी देते हुए बताया की हरीश आंजना फाउण्डेशन विकास सेवा संस्थान द्वारा मरीजों को 6 माह का निःशुल्क पोषाहार का वितरण किया जायेगा।

इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुभाषचंन्द्र शारदा, जिला आयोजना समिति सदस्य एवं पार्षद मनोज पारख, बीपीएम प्रकाश नागौरी, नर्सिंग अधीक्षक नंदलाल कमाली, मनीष तोलंबिया, टीबी यूनिट प्रभारी मुकेश राठौड़ एवं पिंटू खटीक उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News