राजस्थान

444 खाताधारकों के 8.97 करोड़ रुपए डूबे : रिटायर्ड लोगों की जीवन भर की कमाई गई

paliwalwani
444 खाताधारकों के 8.97 करोड़ रुपए डूबे : रिटायर्ड लोगों की जीवन भर की कमाई गई
444 खाताधारकों के 8.97 करोड़ रुपए डूबे : रिटायर्ड लोगों की जीवन भर की कमाई गई

श्रीगंगानगर.

श्रीगंगानगर जिले के जैतसर कस्बे के 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति के 3 जीबी मिनी बैंक में गबन की एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। अक्टूबर 2024 में जांच के दौरान सामने आई इस घटना में 8.97 करोड़ रुपए (89,40,17,84 रुपए) के गबन की घटना सामने आई। 

श्रीगंगानगर जिले में 342 ग्राम सेवा सहकारी समितियों के तहत 128 मिनी बैंक संचालित हो रहे हैं। इनमें ग्रामीणों के करीब 240 करोड़ रुपए बचत और स्थाई जमा खातों में जमा है। हाल ही में ग्राम सेवा सहकारी समितियों में फर्जीवाड़े के मामले और शिकायतें सामने आई हैं। घोटालों- शिकायतों ने ग्रामीणों का विश्वास हिलाकर रख दिया है।

जैतसर क्षेत्र की ग्राम सेवा सहकारी समिति दो जीबी ए के तीन जीबी मिनी बैंक में हुआ फर्जीवाड़ा का इसका एक बड़ा उदाहरण है। इस मिनी बैंक से 8.97 करोड़ रुपए का गबन हो गया। ऐसी घटनाएं स्थानीय समितियों की लापरवाही और प्रशासनिक निगरानी का अभाव दर्शाती है।

विभागीय अधिकारियों का दावा है कि बैंकिंग संचालन की नियमित जांच और ऑडिट की जा रही है। बावजूद इसके ऐसी गंभीर गड़बडिय़ों के मामले सामने आ रहे हैं। बड़ा सवाल यह है कि सिस्टम में कोई कमी है या जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह है। घोटाले के बाद दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक ने श्रीगंगानगर के 128 मिनी बैंकों के शाखा प्रबंधकों को निरीक्षण कर रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हैं।

इन मिनी बैंकों में हुए घोटालों ने ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है। उपभोक्ता अपनी जमा राशि को लेकर चिंतित हैं और कुछ लोग जमा पूंजी निकालने का मानस बना रहे हैं।

सूरतगढ़ विधायक डूंगर राम गेदर ने मंगलवार को सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री गौतम कुमार को पत्र सौंपकर 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के 3 जीबी मिनी बैंक में हुए गबन की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि बैंक में 10 करोड़ से अधिक का एक बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News