अन्य ख़बरे
WHATSAPP पर खोज सकेंगे दुकान और सर्विस, WHATSAPP लाने वाला है खास फीचर
Paliwalwani
मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप बिजनेस (WhatsApp Business) में एक नया फीचर जुड़ने वाला है. यह फीचर व्हाट्सएप यूजर्स को इन-ऐप डायरेक्टरी के माध्यम से सेवाओं और दुकानों को सर्च करने की अनुमति देता है, यानी आप व्हाट्सएप पर ही दुकानों का पता लगा सकेंगे. दरअसल, यह कंपनी द्वारा अपने ई-कॉमर्स बिजनेस को बढ़ाने के लिए किया गया एक प्रयास है. इस फीचर की टेस्टिंग ब्राजील के Sao Paulo में हो रही है.
फेसबुक बिजनेस मैसेजिंग के वाइस प्रेसिडेंट Matt Idema ने कहा कि आने वाले समय में लोग ई-कॉमर्स के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करेंगे. यह नया फीचर इस बड़े मकसद के लिए एक शुरूआत की तरह है. आपने देखा होगा कि इंस्टाग्राम और फेसबुक की तरह व्हाट्सएप ऐप पर विज्ञापन नहीं आते हैं. व्हाट्सएप अब नए फीचर्स के ज़रिए कमाई करना चाहता है.
ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन खरीदारी को बढ़ावा
हाल के वर्षों में व्हाट्सएप ने तेजी के साथ अपने फीचर्स को बिजनेस अनुकुल बनाने की कोशिश की है. इसमें छोटी कंपनियों के लिए एक विशेष ऐप और बड़े व्यवसायों के लिए एक API है. महामारी के दौरान ऑनलाइन शॉपिंग में काफी तेजी देखी गई, जिसकी वजह से सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनियां अपने प्लेटफॉर्म के ज़रिए खरीदारी को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने जून में घोषणा की थी कि कुछ देशों में ऑनलाइन शॉपिंग के लिए शॉप्स फीचर को व्हाट्सएप में भी लाया जाएगा. व्हाट्सएप ने हाल के वर्षों में शॉपिंग कार्ट और प्रोडक्ट कैटलॉग जैसे शॉपिंग टूल लॉन्च किए हैं.
इस फीचर की टेस्टिंग के लिए ब्राजील के Sao Paulo के कुछ इलाकों में रिटेल, फूड और लोकल सर्विस जैसे कैटेगरी के हजारों व्यवसायों को शामिल किया जाएगा. Idema के अनुसार भविष्य में इस सुविधा के विस्तार के लिए इंडोनेशिया और भारत काफी अनुकूल जगह हैं.
प्राइवेसी पॉलिसी के बारे में व्हाट्सएप का बयान
कंपनी को हाल ही में अपनी प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. प्राइवेसी संबंधी चिंताओं को दूर करने के लिए व्हाट्सएप ने कहा है कि उसे यूजर्स द्वारा सर्च किए जाने वाले लोकेशन या इसके परिणामों के बारे में नहीं पता होगा और इस जानकारी को कहीं स्टोर भी नहीं किया जाएगा.