अन्य ख़बरे

WINDOWS 11 : 24 जून को हो सकता है लॉन्च, जाने किसे मिलेगा फ्री...

Paliwalwani
WINDOWS 11 : 24 जून को हो सकता है लॉन्च, जाने किसे मिलेगा फ्री...
WINDOWS 11 : 24 जून को हो सकता है लॉन्च, जाने किसे मिलेगा फ्री...

दुनिया में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला ऑरेटिंग सिस्टम Windows है। अमेरिकी टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने पांच साल पहले यानी 2015 में Windows 10 लॉन्च किया था। इसके बाद से इसमें कई अपडेट्स जुड़े, लेकिन पूरी तरह से नया वर्जन यानी Windows 11 नहीं आया है। अब इंतजार खत्म हो रहा है और Windows 11 लॉन्च होने वाला है। 

WINDOWS 11 LIVE UPDATE : आने वाला है WINDOWS OS में दशक का सबसे बड़ा अपडेट

Windows 11 के बारे में कई चीजें लीक हो चुकी हैं। लॉन्च का जहां तक सवाल है तो कंपनी इसे 24 जून को लॉन्च कर सकती है। माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा इवेंट 24 जून को है। कंपनी ने ये क्लियर तो नहीं किया है, लेकिन सीईओ सत्य नडेला ने एक इवेंट में ये कहा था कि Windows ऑपरेटिंग सिस्टम में दशक का सबसे बड़ा अपडेट आने वाला है। इससे ये तो क्लियर है कि Widnows 11 आ रहा है। आइए जानते हैं इसमें क्या होगा खास और ये किन्हें मिल सकता है। 

WINDOWS 11 LIVE UPDATE : बदल जाएगा स्टार्ट मेन्यू

अब तक हुए लीक से ये साफ है कि Windows 11 में स्टार्ट मेन्यू बदल जाएगा। लाइव टाइल्स को हटा दिया जाएगा। टास्कबार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और आइकॉन्स टास्क बार के सेंटर में प्लेस किए जाएंगे।  अगर आपको  Windows 10X के बारे में पता है कि इस वर्जन के काफी फीचर्स Windows 11 में दिए जाएंगे। 

WINDOWS 11 LIVE UPDATE : नया साउंड, एनिमेशन और ट्रांजिशन

Windows 11 बूट होने पर एक नया साउंड, एनिमेशन और ट्रांजिशन भी देखने को मिलेगा। माइक्रोसॉफ्ट स्टोर में बड़े बदलाव किए गए हैं। फोल्डर्स और आइकॉन्स का शेप चेंज किया गया है। इतना ही नहीं, इस फाइल एक्स्प्लोरर में भी बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। Windows 11 के साथ एंड्रॉयड और दूसरे स्मार्टफोन्स के सिंक को बेहतर किया जाएगा, ताकि फोन से फाइल ट्रांसफर में आसानी हो सके। 

WINDOWS 11 LIVE UPDATE : इन्हे मिलेगा फ्री अपडेट

Windows 11 किसको फ्री मिलेगा? माइक्रोसॉफ्ट के ट्रैक रिकॉर्ड को देखें तो कंपनी Windows 10 यूजर्स को Windows 11 के लिए फ्री अपग्रेड दे सकती है। जाहिर है ये पायरेटेड विंडोज में अपडेट नहीं मिलेगा। Windows 11 के अलग अलग एडिशन होंगे जैसे Windows 10 के होते हैं। Windows 10 नहीं है इससे नीचे का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आपको Windows 11 पैसे दे कर खरीदना पड़ सकता है। 

गौरतलब है कि ऐपल की तरह माइक्रोसॉफ्ट हर साल अपने ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम नहीं बदलता और न ही वर्जन बदलता है। हालांकि बीच बीच में अपडेट के जरिए नए फीचर्स आते हैं, इंप्रूवमेंट होते हैं और सिक्योरिटी पैच मिलते रहते हैं। हाल ही में आए अपडेट्स में नए फीचर्स मिले हैं। लेकिन अब Windows 11 के साथ कंपनी काफी कुछ बदलने की तैयारी में दिख रही है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News