अन्य ख़बरे

Veronica Flower Farming : जुलाई में अगर कर ली यह खेती तो बन सकता लाखो के मालिक बनने का योग

Pushplata
Veronica Flower Farming : जुलाई में अगर कर ली यह खेती तो बन सकता लाखो के मालिक बनने का योग
Veronica Flower Farming : जुलाई में अगर कर ली यह खेती तो बन सकता लाखो के मालिक बनने का योग

आपने वेरोनिका फूल के बारे में काफी सुना होगा. यह बेहद चर्चित व सुंदर फूल है. इसे आमतौर पर ‘स्पीडवेल’ के नाम से जाना जाता है. यह फूल यूरोप, उत्तरी अमेरिका और एशिया में प्रमुख तौर पर पाया जाता है. वेरोनिका फूल नीले, बैंगनी, गुलाबी और सफेद सहित विभिन्न रंगों में खिलते हैं. फूलों में चार पंखुड़ियां होती हैं. यह फूल किसानों की कमाई बढ़ा सकता है. खास बात यह है कि इसकी खेती के लिए जुलाई का महीना सबसे सही है. तो आइये इस फूल के बारे में विस्तार से जानें.

इतना होता है फूलों का साइज

वेरोनिका फूल लंबे व पतले तनों पर उगते हैं. वेरोनिका फूल बरसात के मौसम में अच्छी तरह से खिल सकते हैं. हालांकि, इसकी कुछ किस्में शुरुआती पतझड़ तक खिलती रह सकती हैं. वेरोनिका फूलों का आकार आम तौर पर छोटा व नाजुक होता है. प्रत्येक फूल की साइज लगभग 1/4 से 1/2 इंच तक होती है. वेरोनिका फूल के पौधे बारहमासी होते हैं. जो पत्तियों के गुच्छों का निर्माण करते हैं. वे आम तौर पर किस्म के आधार पर 1 से 3 फीट लंबे होते हैं.

वेरोनिका के पौधे पूर्ण सूर्य या आंशिक छाया में पनपते हैं. वे अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी पसंद करते हैं जो कार्बनिक पदार्थों से भरपूर हो. वे दोमट, चिकनी मिट्टी या रेतीली मिट्टी सहित कई प्रकार की मिट्टी को सहन कर सकते हैं. वेरोनिका के पौधों में मिट्टी को नम रखने के लिए नियमित रूप से पानी देना आवश्यक है लेकिन पानी इतना भी नहीं देना होता है. जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो.

मुख्य रूप से सजावट के लिए होता है इस्तेमाल

सजावट के अलावा वेरोनिका फूल का इस्तेमाल पारंपरिक हर्बल चिकित्सा में भी किया जाता है. कई महत्वपूर्ण दवाइयों को बनाने में यह फूल मददगार साबित होता है. बताया जाता है कि अच्छे किस्म के एक वेरोनिका फूल की कीमत लगभग 100 रुपये होती है. इससे आप यह अंदाजा लगा सकते हैं कि इस फूल से कितनी कमाई हो सकती है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News