अन्य ख़बरे

परेशानी से बचने के लिए घर बैठे अपडेट करे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर, जानें क्या है तरीका

Admin
परेशानी से बचने के लिए घर बैठे अपडेट करे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर, जानें क्या है तरीका
परेशानी से बचने के लिए घर बैठे अपडेट करे राशन कार्ड में मोबाइल नंबर, जानें क्या है तरीका

राशन कार्ड एक ऐसा डॉक्युमेंट जिसकी मदद से आपको सरकार की ओर से फ्री में राशन मिलता है. अगर इस कार्ड पर आपके गलत नंबर डला हुआ है या फिर कोई पुराना नंबर एंटर  है तो आपके लिए परेशानी हो सकती है. इसलिए आप फटाफट अपने राशन कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट करा लें.

मोबाइल नंबर अपडेट कराना बहुत ही आसान है. आप ये काम घर बैठे ही कर सकते हैं. अगर आपके कार्ड में कोई पुराना नंबर एंटर होगा तो आपको राशन से जुड़े अपडेट नहीं मिल पाएंगे. विभाग की ओर से कई अपडेट मैसेज के जरिए कार्डधारकों तक पहुंचाए जाते हैं.

How to change mobile number in Ration Card (राशन कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें)-

> आपको सबसे पहले इस साइट https://nfs.delhi.gov.in/Citizen/UpdateMobileNumber.aspx पर विजिट करना होगा.
>> आपके सामने एक पेज ओपन होगा.
>> यहां आपको Update Your Registered Mobile Number लिखा हुआ दिखाई देगा.
>> अब इसके नीचे दिए गए कॉलम में आपको अपनी जानकारी फिल करनी है.
>> यहां पहले कॉलम में आपको Aadhar Number of Head of Household/NFS ID लिखना होगा.
>> दूसरे कॉलम में Ration card No लिखना होगा.
>> तीसरे कॉलम में Name of Head of HouseHold लिखना होगा.
>> आखिरी कॉलम में आपको अपना नया मोबाइल नंबर लिखना होगा.
>> अब Save पर क्लिक करें.
>> अब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

ये लोग कर सकते हैं राशन कार्ड के लिए अप्लाई

देश का हर वह नागरिक जिसके पास भारत की नागरिकता है वह राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता है. 18 साल से कम उम्र के बच्चों का नाम माता-पिता के राशन कार्ड में जोड़ा जाता है. वहीं यदि आपकी उम्र 18 साल से अधिक है तो आप अलग राशन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News