अन्य ख़बरे
ASI की प्रताड़ना से तंग पंचायत सचिव ने लगाई फांसी : सुसाइड नोट जब्त
Paliwalwaniरायपुर : नेवरा थाना के देवरी गांव में एक पंचायत सचिव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसका शव जब्त कर लिया है तथा एक सुसाइड नोट प्राप्त किया है जिसमें एएसआई आर के शर्मा पर एक रिश्तेदार महिला के चलते प्रताड़ित करने का आरोप लगा है. खुदकुशी करने वाले पंचायत सचिव ओंकार प्रसाद वर्मा, 56 ने अपने सुसाइट लेटर में कहा है कि विगत 2 दिसंबर 2021 को ओमप्रकाश वर्मा नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसके शक में बिना किसी सबूत या कारण के एएसआई आर के शर्मा मुझे प्रताड़ित करने लगा. मृतक ने ग्राम रजिया की किसी लक्ष्मी वर्मा नामक महिला का नाम लिखते हुए कहा कि मैं उसे अपनी साली मानता हूं लेकिन एएसआई आर के शर्मा, उस महिला को परेशान कर रहा था तथा अपनी अश्लील फोटो उसके वाटसअप में भेजता था.