अन्य ख़बरे
बैंक अकाउंट से पैसे चोरी होने का है डर, धोखाधड़ी से बचाएंगे इस तरह के पासवर्ड
Paliwalwaniकोरोना संकट के बीच बैंकिंग धोखाधड़ी के मामले में कई गुना की वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोविड के चलते ऑनलाइन लेनदेन में उछाल आने से बैंकिंग धोखाधड़ी बढ़ी है। इस संकट को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने लोगों को नेटबैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग का मजबूत पासवर्ड बनाने की सलाह दी है जिसको हैकर आसानी से तोड़ असंभव हो। एसबीआई ने बताया है कि आठ तरीकों से अपना पासवर्ड मजबूत कैसे बना सकते हैं।
बैंकिंग धोखाधड़ी से बचाएंगे इस तरह के पासवर्ड
- पासवर्ड में कैपिटल और स्मॉल लेटर शामिल करें, जैसे- aBjsE7uG
- पासवर्ड में नंबर और चिन्ह दोनों का इस्तेमाल करें, जैसे- AbjsE7uG61!@
- आठ अक्षर से कम का पासवर्ड न बनाएं, जैसे- aBjsE7uG
- बोलचाल में इस्तेमाल होने वाले शब्द का इस्तेमान ना करें
- कीबोर्ड पाथ जैसे का इस्तेमाल नहीं करें
- बहुत कॉमन पासवर्ड जैसे 12345678 या abcdefg ना बनाएं
- आसानी से अंदाजा लगाने वाले विकल्प का इस्तेमाल ना करें
- पासवर्ड को अपने नाम और जन्मतिथि से ना जोड़ें
अगले 12 महीनों में बड़ा खतरा
कोविड-19 महामारी की शुरूआत के बाद से जुलाई 2021 तक पांच हजार से अधिक महामारी से संबंधित फिशिंग वेबसाइटें सामने आई हैं, जिन्हें नकली भुगतान ऑफर और रियायती कोविड परीक्षणों के माध्यम से उपभोक्ताओं की जानकारी चुराने के लिए डिजाइन किया गया है। बीते हफ्ते आई एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में लगभग 73 प्रतिशत संगठनों या कंपनियों को अगले 12 महीनों में डेटा चोरी होने का खतरा है। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप मजबूत बैंकिंग पासवर्ड का इस्तेमाल करें।