अन्य ख़बरे

पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले टेररिस्ट अटैक, बस पर आतंकी हमले में एएसआई शहीद

Paliwalwani
पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले टेररिस्ट अटैक, बस पर आतंकी हमले में एएसआई शहीद
पीएम मोदी के दौरे से दो दिन पहले टेररिस्ट अटैक, बस पर आतंकी हमले में एएसआई शहीद

जम्मू : जम्मू के चड्ढा कैंप के पास सुबह करीब सवा चार बजे CISF के 15 जवानों को ड्यूटी पर ले जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया. CISF अधिकारी ने बताया कि उन्होंने आतंकी हमले में जवाबी कार्रवाई की. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान CISF के एक ASI की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार ये जवान सुजवां में हुए हमले में मदद के लिए जा रहे थे.

पीएम के दौरे से पहले आतंकी जम्मू शहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते है. इस सूचना के बाद गुरूवार शाम से ही जम्मू पुलिस ने सेना और अर्धसेनिक बलों के साथ मिलकर शहर के कई इलाको में सर्च ऑपरेशन चलाए. यह सर्च ऑपरेशन शुक्रवार तड़के तक जारी रहा और इसी ऑपरेशन के दौरान जम्मू के Bhatindi इलाके में CISF के जवानों को ले जा रही एक बस पर आंतकियो ने फायरिंग शुरू कर दी. 

जवाबी कार्यवाही में आतंकी इस हमले को अंजाम देने के बाद एक घर में छिप गए. जिसके बाद इस पूरे इलाके को घेरा गया और ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन में अबतक एक ASI शहीद हुए हैं और 6 जवान ज़ख्मी हैं. प्रतीकात्मक तस्वीर

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News