अन्य ख़बरे
फ्लैट में युवती की संदिग्ध मौत
Paliwalwani 
        						    जगदलपुर : नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी की सातवीं मंजिल से गिरी युवती की मौत हो गई। यह मामला आत्महत्या का है या फिर हादसा हुआ पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत ही फॉरेंसिक टीम की मदद ली। पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना करने के साथ ही पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जब युवती के गिरने की आवाज लोगो ने सुनी और युवती का शव देखा। इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक युवती फ्लेट में ही घरों का काम करने के लिए आया करती थी।






 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						 
    						