अन्य ख़बरे

गैस लीक से हड़कंप : 6 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

Paliwalwani
गैस लीक से हड़कंप : 6 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती
गैस लीक से हड़कंप : 6 लोगों की मौत, कई लोग अस्पताल में भर्ती

लुधियाना :

लुधियाना से बड़ी आ रही है. ग्यासपुरा इलाके में गैस लीक होने की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद 10 लोगों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.

पुलिस के मुताबिक घटना लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके की है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पहुंच चुकी हैं. एंबुलेंस का भी इंतजाम किया गया है. बता दें कि अभी तक यह पता नहीं लग सका है कि गैस का सोर्स क्या है. हालांकि ये जहरीली गैस किसी फैक्ट्री से लीक हुई है, या सीवरेज से, अभी क्लीयर नहीं हुआ है.

#WATCH | Punjab: An incident of gas leak reported in Giaspura area of Ludhiana.

SP says, “At least 5 casualties reported. 5-6 people fell unconscious and they have been admitted to a hospital. A rescue team has been called to the spot. A team of doctors & ambulances have also pic.twitter.com/ZtUF5Ssxs6

— ANI (@ANI) April 30, 2023

मरने वालों में ज्यादातर एक ही परिवार के सदस्य

जानकारी के मुताबिक इस हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है उनमें से अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. इसके अलावा इस हादसे में कुछ पालतू जानवरों की मौत की खबर भी सामने आ रही है. हालांकि गैस कैसे लीक हुई, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News