अन्य ख़बरे
SOUTH SUPERHIT COUPLE : सामंथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य का होगा तलाक? भड़की ऐक्ट्रेस ने दिया झन्नाटेदार जवाब
Paliwalwaniतेलुगू सुपरस्टार सामंथा अक्किनेनी (Samantha Akkineni) पिछले कुछ दिनों से फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनललाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐसी अफवाहें सामने आ रही हैं कि सामंथा और उनके पति नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। यह चर्चा तब और ज्यादा पुख्ता हो गई जब सामंथा ने अपने एक सोशल मीडिया हैंडल पर से अपने नाम से सरनेम हटा दिया और अपने नाम की जगह खाली एस लिख दिया।
इसके बाद से ही सामंथा और नागा चैतन्य के बीच अनबन की खबरें सुर्खियों में हैं। हाल में सामंथा को तिरुमाला मंदिर से बाहर आते देखा गया। इसी दौरान सामंथा से किसी ने उनके और नागा चैतन्य के बीच अनबन के बारे में सवाल पूछा। इस सवाल पर सामंथा थोड़ी नाराज दिखाई दीं और उन्होंने तेलुगू में कहा, 'गुडिकि वंचनु, बुद्धि उंडा' (हिंदी में इसका मतलब है- मैं यहां मंदिर में आई हूं तुमको जरा सी भी अक्ल नहीं है।) इसके बाद सामंथा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
भले ही सामंथा और नागा चैतन्य के बीच अनबन की खबरें हों मगर इन दोनों ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। सामंथा और नागा चैतन्य 2014 की फिल्म 'ऑटोनागर सूर्या' की शूटिंग के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। इसके बाद 2017 में दोनों ने गोवा में शादी कर ली थी। तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में सामांथा और नागा की जोड़ी सबसे ज्यादा पॉप्युलर मानी जाती है। सामंथा इस साल मनोज बाजपेयी के लीड रोल वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन 2' में विलन के किरदार में नजर आई थीं।