अन्य ख़बरे
Relationship Tips: यह साइलेंट साइन बताते हैं Breakup की ओर बढ़ रहा है आपका रिश्ता, नोट करें पार्टनर की ये हरकतें
Pushplata
Relationship Tips: प्यार एक बेहद खूबसूरत एहसास है। हर शख्स अपनी जिंदगी में कभी न कभी इस एहसास से होकर गुजरता है। वहीं, जब हम प्यार में होते हैं तो आसपास सब अच्छा और खूबसूरत लगने लगता है। हमें लगता है कि अब यही वो शख्स है, जिसके साथ हमें सारी जिंदगी बितानी है। हालांकि, कभी-कभी परिस्थितियां हमारे काबू में नहीं होती हैं, समय के साथ कुछ ऐसी चीजें होने लगती हैं, जो रिश्तों में खटास पैदा कर देती हैं।
कुछ लोग इस खटास को अपने रिश्ते पर हावी नहीं होने देते हैं और समय रहते संभल जाते हैं, तो कई बार कुछ ब्रेकअप के साथ खत्म हो जाते हैं, जिसके दर्द से उबर पाना मुश्किल होता है। हालांकि, दोनों ही स्थिति में आपको कई तरह के संकेत मिलते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो कभी भी कोई भी रिश्ता अचानक खत्म नहीं होता है। इसके लक्षण पहले से ही दिखना शुरू हो जाते हैं, बस इन्हें नोटिस करने की जरूरत होती है।
आप इन संकेतों को पहचानकर अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं या ब्रेकअप से पहले ही खुद को संभाल सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं इनपर-
प्राथमिकताओं में बदलाव
अगर बीते कुछ समय से आपके पार्टनर की प्राथमिकता बदलने लगी है, अब वो आपसे ज्यादा अपने काम, दोस्तों या अन्य गतिविधियों को अधिक महत्व देने लगा है, तो यह संकेत हो सकता है कि रिश्ते में दूरी बढ़ रही है।
मिलने के लिए समय न निकालना
अगर पार्टनर आपसे न मिलने के बहाने खोजने लगा है या अब वो पहले की तरह आपसे बातें नहीं कर रहा है, तो ये इस बात की ओर इशारा हो सकता है कि अब वो आपके साथ समय बिताने में रुचि नहीं रखता है।
भावनात्मक दूरी
साथ होते हुए भी अगर पार्टनर मोबाइल या अन्य चीजों में व्यस्त रहता है, आपके साथ बातचीत में रुचि नहीं दिखाता है, तो यह भावनात्मक दूरी का संकेत है।
करीब आने से कतराना
अगर आपका पार्टनर अब आपको पहले की तरह हग, किस नहीं करता है या आपके करीब आने से कतराने लगा है, तो ये इस बात की ओर इशारा है कि अब वो आपके साथ उतना जुड़ाव महसूस नहीं कर रहा है।
बातों को नजरअंदाज करना
अगर आपका साथी आपकी बातों को सुनकर भी अनसुना करता है, तो ये भी इस बात की ओर इशारा है कि वह अब रिश्ते में रुचि नहीं रखता है।
शादी या भविष्य की बातों से बचना
जब पार्टनर भविष्य या शादी की बातों को टालने लगे है या इस पर चर्चा करने से कतराने लगे, तो ये भी रिश्ता खराब होने का इशारा हो सकता है। ये इस बात का संकेत है कि अब वो आपके साथ भविष्य नहीं देख रहा है।
छोटी-छोटी बातों पर चिड़चिड़ापन
अगर पार्टनर छोटी-छोटी बातों पर इरिटेट हो जाता है या गुस्सा दिखाता है, तो यह संकेत है कि वह अब रिश्ते में खुश नहीं है।
समझ की कमी
अगर आपका पार्टनर लगातार आपकी बातों को समझने या सुनने में असमर्थ हो रहा है, तो यह रिश्ते की कमजोर होती बुनियाद की ओर इशारा है।
सम्मान में कमी
अगर अब आपके मन में एक-दूसरे के लिए कोई सम्मान और विश्वास नहीं बचा है, तो ये ब्रेकअप की ओर इशारा हो सकता है।
स्वार्थी व्यवहार
इन सब से अलग अगर पार्टनर केवल अपनी इच्छाओं और जरूरतों को महत्व देने लगा है और आपकी भावनाओं पर उतना ध्यान नहीं दे रहा है, तो ये भी रिश्ते में असंतुलन का संकेत है।
इन संकेतों को नजरअंदाज न करें। यदि आप इनमें से कुछ लक्षण अपने रिश्ते में देख रहे हैं, तो अपने साथी के साथ खुलकर बातचीत करें और समस्याओं का समाधान खोजने का प्रयास करें। समय रहते सही कदम उठाने से आप अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं।