अन्य ख़बरे

पप्पू यादव को जान से मारने को मिली धमकी पर बोले मैं रहूं ना रहूं, सीमांचल पूर्णिया को रामराज्य की कल्पना करके जाऊंगा

paliwalwani
पप्पू यादव को जान से मारने को मिली धमकी पर बोले मैं रहूं ना रहूं, सीमांचल पूर्णिया को रामराज्य की कल्पना करके जाऊंगा
पप्पू यादव को जान से मारने को मिली धमकी पर बोले मैं रहूं ना रहूं, सीमांचल पूर्णिया को रामराज्य की कल्पना करके जाऊंगा

पूर्णिया.

दीपावली से पहले पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव इन दिनों अपने बयानों और लॉरेंस बिश्नोई से मिली धमकियों को लेकर चर्चा में हैं. दीपावली की शुभकामना संदेश देते हुए उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया है कि मैं रहूं न रहूं, सीमांचल पूर्णिया को रामराज्य की कल्पना करके जाऊंगा. इसके साथ ही पप्पू यादव ने बाढ़ पीड़ितों के लिए दिवाली से पहले सरकार से बड़ी मांग कर दी है.

पप्पू यादव ने सरकार से मांग की है कि जितने भी परिवार बाढ़ और साइक्लोन से प्रभावित हुए हैं, सबके खाते में 10-10 हज़ार सरकार भेजे. बुधवार को पूर्णिया के सांसद कार्यालय अर्जुन भवन में सांसद पप्पू यादव ने प्रेस के समक्ष दीपावली की शुभकामना देते हुए सीमांचल पूर्णिया के लिए रामराज्य की कल्पना को जाहिर किया है. पप्पू यादव ने साफ शब्दों में सीमांचल पूर्णिया के इलाके में विकास करने की वकालत की है. पप्पू यादव ने कहा कि इन दिनों झारखंड के चुनाव में मसरूफ हूं और उम्मीद करते हैं कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनाने में मेरा सहयोग रहेगा.

सांसद ने ये भी कहा कि साथ ही महाराष्ट्र में भी सरकार बनवाएंगे. इसके बाद बिहार बदलाव के लिए मजबूती से आएंगे. सीमांचल पूर्णिया के इलाके की जो बात करेगा, बिहार में वही सरकार बनाएगा. दीपावली छठ से पूर्व पूर्णिया नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल उठते हुए कहा कि नगर निगम नर्क निगम बन गया है. सिर्फ लूट खसोट होता है, अगर साफ सफाई नहीं हुई तो मैं छठ से पहले खुद से सफाई की जिम्मेदारी उठाऊंगा. 

बता दें कि पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है. वो सरकार से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. हालांकि वो वीडियो सही है या फेक इसकी कोई पता नहीं चला है. उधर पप्पू यादव की पत्नी रंजीत रंजन ने भी उनके बयानों से मुंह मोड़ लिया है, और कहा है कि उनसे हमारा कोई लेना देना नहीं है, हमारे बीच काफी मतभेद है. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News