अन्य ख़बरे

अब मकान बनवाना हुआ बेहद सस्ता : आसमान छू रही कीमतें औंधे मुँह गिरी धड़ाम, 10 हजार प्रति कुंटल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट!

Paliwalwani
अब मकान बनवाना हुआ बेहद सस्ता : आसमान छू रही कीमतें औंधे मुँह गिरी धड़ाम, 10 हजार प्रति कुंटल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट!
अब मकान बनवाना हुआ बेहद सस्ता : आसमान छू रही कीमतें औंधे मुँह गिरी धड़ाम, 10 हजार प्रति कुंटल तक गिरे सरिया के दाम, 20 रुपए बोरी कम हुई सीमेंट!

अगर आप अपना मकान बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए बहुत बढ़ी खुशखबरी है। बतादे के घर बनाने के लिए बहुत सारी चीजों की जरुरत पड़ती है। जैसे के सरिया, सीमेंट और ईटो के दामों में लगातार गिरावट जारी है। नवंबर से पहले जो सरिया 65 से 70 हजार प्रति टन के हिसाब से बिक रही थी, अब वह 57 से 60 हजार प्रति टन बिक रहा है।

व्यापारियों का कहना है के यह गिरावट संक्राति तक देखी जा सकती है। माना जा रहा है कीमतों में अभी और गिरावट होगी। वहीं औसतन 400 से 450 रुपये प्रति बोरी बिकने वाली सीमेंट दामों में भी गिरावट आई है। वर्तमान समय में 350 से 380 रुपये तक प्रति बोरी बिक रही है। इस अलावा घर बनाने के लिये उपयोगी सामग्री जैसे के जुड़ी बालू, बजरी, मौरंग की कीमतें स्थिर रही दिखने को मिली है।

Multibagger Stock : एक साल में 1 लाख के बन गए 25 लाख रुपये, ये मल्टीबैगर स्टॉक 36 रुपये से पहुंचा 940 रुपये पर

दो महीने पहले आसमान छू रही थी कीमतें

बता दें कि नवंबर अक्टूबर से पहले घर बनवाने के काम आने वाली सामग्रियों की कीमतें आसमान छू रही थी। लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह से ही इनकी कीमतों गिरावट दर्ज की जाने लगी। कीमतों में आयी गिरावट की मुख्य वजह यह भी बताई जा रही है के इन दिनों कम होने के वजह से लोग घर और इमारत बनाने का काम रोक देते है जिसकी वजह से कीमतों में भारी गिरावट आयी है।

Stock Market : नए साल में ये 5 शेयर देंगे तगड़ा रिटर्न, जानिए टारगेट प्राइस और एक्सपर्ट्स की राय

खपत कम होने से गिरी कीमतें

जिसके चलते मांग कम होने के कारण बाजार में भवन निर्माण से जुड़ी सामग्री के डंप होने से कीमतों में गिरावट आ जाती है। कारोबारी बताते है कि बालू की कीमतें करीब दस से 12 हजार रुपये और मौरंग की कीमतों में 20 हजार रुपये प्रति हजार घनफुट की कमी आई है। वहीं गिट्टी की कीमतों में ढाई हजार से तीन रुपये की कमी एक हजार घनफुट दर्ज की गई है। कारोबारियों का मानना है कि भवन निर्माण सामग्री के दामों में अभी और कमी आ सकती है।

Stock Market : सिर्फ 1 लाख के 9 महीने में बनाए 67.5 लाख रुपये, जिसने भी इसमें किया निवेश वह बन गया मालामाल

ईमारत बनाने के लिए जरुरी चीजों के दाम नीचे बताये गए है।

मौरंग- प्रति हजार घनफुट- 70,000 से 50,000 रुपये तक
बालू- प्रति हजार घनफुट- 40,000 से 25,000 रुपये तक
गिट्टी- प्रति हजार घनफुट- 60,000 से 55,000 रुपये तक
सरिया (प्रति टन) 65,000 से 57000 रुपये तक
सीमेंट (प्रति बोरी) 360 से 350 रुपये तक
ईंट नंबर वन प्रति हजार- 4800 से 5200

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News