अन्य ख़बरे
पटवारी और लेखपाल के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी
paliwalwani.comउत्तराखंड. सेवा चयन आयोग पटवारी और लेखपाल के पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों के लिए अभ्यर्थी सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पद के जरिए आवेदन कर सकते हैं. जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 513 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी.
● इतने पदों पर होगी भर्तियां : ● लेखपाल : 147 ● पटवारी : 366
● शैक्षणिक योग्यता : इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.
● आयु सीमा : पटवारी पद के आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं लेखपाल के पदों के लिए अभ्यर्थी की अधिकमत उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए.
● चयन प्रक्रिया : इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. लिखित परीक्षा 100 नंबरों की होगी और परीक्षा का समय दो घंटे का होगा.
● परीक्षा पैटर्न : दो घंटे की लिखित परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य ज्ञान और सामान्य अध्यक्ष पर आधारित प्रश्न पूछें जाएंगे. परीक्षा में सामान्य वर्ग और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य है. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 35 फीसदी नंबर लाना होगा.
● परीक्षा शुल्क : सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 300 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा. वहीं एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए 150 रुपए परीक्षा शुल्क का निर्धारण किया गया है.
● महत्वपूर्ण तिथियां : नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि : 17 जून 2021
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 22 जून 2021, ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 5 अगस्त 2021, परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 7 अगस्त 2021, परीक्षा की संभावित तिथि : नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in