अन्य ख़बरे

तंजावुर के मंदिर में रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा : करंट लगने से बच्चों सहित 11 की दर्दनाक मौत

Paliwalwani
तंजावुर के मंदिर में रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा : करंट लगने से बच्चों सहित 11 की दर्दनाक मौत
तंजावुर के मंदिर में रथयात्रा के दौरान बड़ा हादसा : करंट लगने से बच्चों सहित 11 की दर्दनाक मौत

तमिलनाडु : तमिलनाडु के तंजावुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मंदिर में उत्सव के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि यह हादसा मंदिर से निकलने वाली रथयात्रा के दौरान हुआ. घटना में कई लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई है. तंजावुर के कालीमेडु मंदिर में 94वां अप्पर गुरुपूजा उत्सव मनाया जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए मंगलवार रात से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. रथयात्रा एक मोड़ से गुजर रही थी, इस दौरान रथ पर खड़े लोग एक हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गए.

तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई. मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुड़ने की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका. हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया. घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है. 

बताया गया है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सेंट्रल जोन के आईजी वी बालाकृष्णन और तंजावुर की एसपी रवली प्रिया घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे. हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा सकता है.

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के दफ्तर की तरफ से इस घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं. साथ ही हादसे में मारे गए लोगों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News